अमेठी में स्मृति ईरानी का देसी अंदाज में हुआ वेलकम, राहुल को दो टूक दी ये हिदायत


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। उनका यहां देसी अंदाज में भारतीय परंपरा के अनुसार में महिलाओं ने तिलक कर आरती उतारी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने राहुल गांधी को दो टूक दी हिदायत दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 1:31 PM IST / Updated: Aug 28 2019, 07:25 PM IST

अमेठी (उत्तर प्रदेश). केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। उनका यहां देसी अंदाज में भारतीय परंपरा के अनुसार में महिलाओं ने तिलक कर आरती उतारी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कश्मीर मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दो टूक हिदायत दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अलगाववाद की आग न लगाएं तो देश के लिए बेहतर होगा। कांग्रेस पार्टी से मेरी यही अपील है जम्मू कश्मीर-लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि, संसद हो या सदन हो यहां के नागरिक चाहते हैं के मोदी जी के नेतृत्व में विकास हर घर तक पहुंचे। कहा कि अमेठी के इतिहास में पहली बार एक सरकारी सर्किट हाउस की घोषणा अपने आप में राष्ट्र के प्रति एक संकेत है के अमेठी में विकास का कितना आभाव था। उन्होंने ये भी कहा कि अमेठी ने आज तक कभी नहीं देखा के अमेठी में एक साथ 72 वेलेंट सेंटर जनता को समर्पित किया जाए ऐसी घोषणा की जाए। ये वेलेंट सेंटर 7 -7 लाख की लागत से बन रहा है। 

अमेठी में नवजवानो की ईच्छा अब पूरी हो रही है 
उन्होंने कहा कि अभी तीन महीना ही हुआ है लेकिन अमेठी में वर्षों से जो विकास की गति लंबित पड़ी थी, उस विकास को आज चौमुखी रुप दिया गया। स्मृति ने कहा कि कुछ सड़के ऐसे बने कुछ घर ऐसे बने की सरकार का एक दीप हर घर मे जले। वर्षो से मेरा संबंध अमेठी मे युवाओं से हुआ, और नवजवानो की ईच्छा अब पूरी हो रही है अमेठी मे जो स्टेडियम है अब वहा दिल्ली जैसी सुविधा हो रही है।
 
राज्य मे आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चे लैपटॉप से पड़ रहे है
उन्होंने कहा कि कायाकल्प के अंतर्गत नंदघर बना जिस अमेठी मे बच्चो को एक सरकारी स्कूलों मे बच्चों को कंप्यूटर की व्यवस्था थी लेकिन आज हम और हमारी सरकार के राज्य मे आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चे लैपटॉप से पड़ रहे है पढाई डिजिटल हुआ। भीषण गर्मी मे आग लगने से बहुत दिक्कत होती थी आज हम और हमारी सरकार अग्नि शमन केंद्र का उद्घाटन कर रहे है। 

Share this article
click me!