रुड़की में मां बेटी से हुए गैंगरेप के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अस्पताल पहुंची। अस्पताल जाकर उन्होंने पीड़ित मां और बेटी का हाल जाना। इस बीच उनके पुनर्वास को लेकर डीएम से भी बातचीत की गई।
रुड़की: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल शुक्रवार को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची। यहां पर उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित मां और बेटी से मुलाकात की। इसके साथ उन्होंने सीएमएस डॉ. संजय कंसल से दोनों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी हासिल की। डॉ. बंसल की ओर से जानकारी दी गई कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
पीड़िता के पुनर्वास को लेकर डीएम से हुई बातचीत
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटी के पुनर्वास को लेकर डीएम से बातचीत की जाएगी। प्रयास रहेगा कि दोनों को नारी निकेतन भेजा जाए जिससे उनकी देखभाल अच्छे से हो सके। ज्ञात हो कि मां-बेटी का परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। बीते सप्ताह दोनों के साथ चलती कार में 4 आरोपितों ने दुष्कर्म किया था। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने गुरुवार को ही सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
इस तरह से गिरफ्त में आए आरोपित
जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। इसमें से एक आरोपित कलियर का निवासी है। यह तीनों ही आरोपित किसान संगठन से जुड़े हुए हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। आरोपितों तक पहुंचने में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरा काफी अहम कड़ी साबित हुआ है। महिला की ओर से बताई गई लोकेशन को सीआइयू ने वहां से मोबाइल का डाटा उठाकर संदिग्ध नंबरों को ट्रेस किया। इसके बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को मैच कर आरोपितों की पहचान की गई। इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
मां-बेटी से कार सवार युवकों ने किया था दुष्कर्म
पुलिस को 24 जून की रात को सूचना मिली थी कि कलियर क्षेत्र निवासी एक मां-बेटी के साथ कार सवार युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस बीच जांच में पता लगा कि कार सवार आरोपितों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
उत्तराखंड में चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, दोनों को सड़क पर फेंका