कुख्यात चंदन ने डासना जेल में बंद रहकर प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, फोन बंद होने के बाद इस तरह हो रही जांच

Published : Mar 23, 2022, 03:20 PM IST
कुख्यात चंदन ने डासना जेल में बंद रहकर प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, फोन बंद होने के बाद इस तरह हो रही जांच

सार

डासना जेल में बंद कुख्यात चंदन सिंह द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने जेल में ही रहते हुए प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी है। घटना को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

गोरखपुर: पिपराइच पुलिस ने कुख्यात बदमाश चंदन सिंह (Chandan Singh) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चंदन सिंह पर यह केस प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर (Property Dealer Sikandar) से दस लाख की रंगदारी मांगने को लेकर दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के साथ ही वॉयस रिकॉर्ड (Voice Record) की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का मानना है कि किसी अन्य ने चंदन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस नंबर से फोन आया है वो नंबर भी बंद है। वहीं अब पुलिस सीडीआर से नंबर की जांच कर रही है। 

चार कॉल कर के मांगी गई रंगदारी 
सिंकदर गुप्ता पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर निवासी हैं। उनके पास सोमवार को रंगदारी के लिए 4 फोन कॉल आईं। इन कॉल के दौरान व्यक्ति ने खुद को चंदन सिंह बताया। इसी के साथ सिकंदर गुप्ता से दस लाख रुपए की मांग की गई। फोन पर ही उसे सहनजवा बुलाया गया। घटना को लेकर सिकंदर गुप्ता ने पुलिस से शिकायत भी की। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेने के साथ ही उन्हें सुरक्षा भी दी। मामले की लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। जल्दी ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच जिस नंबर से कॉल आई उसकी जांच जारी है। इतना ही नहीं वॉयस का परीक्षण भी किया जा रहा है। 

डासना जेल में बंद है चंदन सिंह 
चंदन सिंह गौतमबुद्धनगर की डासना जेल में बंद है। उसके खिलाफ ही रंगदारी का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पिपराइच थाने पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने भी सिकंदर से जानकारी ली। बातचीत के दौरान पूरे मामले को समझने के बाद उन्होंने मातहतों को दिशा निर्देश दिए। 

बंद आ रहा है फोन 
जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है वह लगातार बंद आ रहा है। जिसके बाद आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस सीडीआर निकाल रही है। कोशिश है कि सीडीआर के सहारे किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। इसी के साथ फोन कॉल में रिकॉर्ड हुई वॉयस का भी परीक्षण किया जा रहा है।

12 राज्यों के मुख्यमंत्री, पांच उप मुख्यमंत्री समेत साधू-संतों का होगा शपथ ग्रहण में जमावड़ा

राजेश्वर सिंह बोले- सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश, रफ्तार में चलेगी विकास की ट्रेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल