चंदौली में देसी शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने  मिलकर बीती रात को अवैध देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। रेमा गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब, नकली रैपर और खाली शीशियां बरामद की है।

चंदौली: चंदौली में कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और आबकारी टीम का चाबुक चला है। बीती रात को दोनो टीमों ने संयुक्त रूप से मिलकर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । रेमा गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब, नकली रैपर व खाली शीशियां समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया
अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस की टीम ने खुलासा किया है। इस पूरे मामले के बारे में एएसपी दयाराम ने अलीनगर थाने में अवैध शराब बनाने वाले रैकेट के बारे में जानकारी दी। एएसपी दयाराम ने बताया कि 'गिरोह के सदस्य स्प्रिट को देसी शराब की खाली शीशियों में भरकर उस पर नकली रैपर लगा देते थे। बिहार में शराब बंदी का फायदा उठाकर वहां ऊंचे दाम पर बेच देते थे। वहीं चंदौली जिले में भी जब शराब की दुकानें बंद हो जाती थी, तो झोले में रखकर बेचकर मुनाफा कमाते थे। चारों आरोपित ने बेरोज़गारी की वजह से गोरखधंधा शुरू करने की बात कुबूल की है'।

Latest Videos

रेमा गांव में युवक के घर में देसी शराब बनाने का कारखाना मिला
रेमा गांव निवासी संतोष यादव के मकान में अवैध तरीके से नकली शराब बनाने का कारखाना मिला है। बताते चलें कि मकान के अंदर मिलावटी शराब की 177 शीशियां, 4 ड्रम में 750 लीटर स्प्रिट, 30 लीटर मिलावटी देसी शराब, 1700 ब्लू लाइन ब्रांड का रैपर, एक बंडल क्यू आर कोड, तीन बोरी में खाली शीशियां, एक झोले में ढक्कन, दो कीप व 12 गत्ता, पांच खाली पिपिया, एक मालवाहक व एक कार बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कच्ची शराब बनाने वाले रेमा गांव निवासी संतोष यादव, बृजेश यादव व विनोद यादव और सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर निवासी अजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष सिंह, आबकारी निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह, एएसआई रमेश यादव, एसआई श्रीकांत पांडेय, बाबूराम यादव, नीलम त्रिपाठी, ताराचंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
 
   

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024