चंदौली में देसी शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने  मिलकर बीती रात को अवैध देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। रेमा गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब, नकली रैपर और खाली शीशियां बरामद की है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 1, 2022 12:05 PM IST

चंदौली: चंदौली में कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और आबकारी टीम का चाबुक चला है। बीती रात को दोनो टीमों ने संयुक्त रूप से मिलकर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । रेमा गांव में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब, नकली रैपर व खाली शीशियां समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया
अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस की टीम ने खुलासा किया है। इस पूरे मामले के बारे में एएसपी दयाराम ने अलीनगर थाने में अवैध शराब बनाने वाले रैकेट के बारे में जानकारी दी। एएसपी दयाराम ने बताया कि 'गिरोह के सदस्य स्प्रिट को देसी शराब की खाली शीशियों में भरकर उस पर नकली रैपर लगा देते थे। बिहार में शराब बंदी का फायदा उठाकर वहां ऊंचे दाम पर बेच देते थे। वहीं चंदौली जिले में भी जब शराब की दुकानें बंद हो जाती थी, तो झोले में रखकर बेचकर मुनाफा कमाते थे। चारों आरोपित ने बेरोज़गारी की वजह से गोरखधंधा शुरू करने की बात कुबूल की है'।

Latest Videos

रेमा गांव में युवक के घर में देसी शराब बनाने का कारखाना मिला
रेमा गांव निवासी संतोष यादव के मकान में अवैध तरीके से नकली शराब बनाने का कारखाना मिला है। बताते चलें कि मकान के अंदर मिलावटी शराब की 177 शीशियां, 4 ड्रम में 750 लीटर स्प्रिट, 30 लीटर मिलावटी देसी शराब, 1700 ब्लू लाइन ब्रांड का रैपर, एक बंडल क्यू आर कोड, तीन बोरी में खाली शीशियां, एक झोले में ढक्कन, दो कीप व 12 गत्ता, पांच खाली पिपिया, एक मालवाहक व एक कार बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कच्ची शराब बनाने वाले रेमा गांव निवासी संतोष यादव, बृजेश यादव व विनोद यादव और सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर निवासी अजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोष सिंह, आबकारी निरीक्षक ज्ञानप्रताप सिंह, एएसआई रमेश यादव, एसआई श्रीकांत पांडेय, बाबूराम यादव, नीलम त्रिपाठी, ताराचंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
 
   

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला