अयोध्या में भगवान राम लला के गर्भ गृह की बदली गई ध्वजा, वैदिक विधान से हुआ पूजन

अयोध्या में राम मंदिर के अधिष्ठान का काम चल रहा है। यहां पर नींव निर्माण के बाद प्रस्तावित मंदिर की चार फीट लंबी एवं तीन सौ फीट चौड़ी सतह पर निर्माणाधीन अधिष्ठान 21 फीट ऊंचा होगा। अधिष्ठान निर्माण जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद यहां पर पहले से तराश कर रखी गई शिलाओं का राम मंदिर के रूप में संयोजन शुरू होगा।  

अयोध्या: शनिवार को भगवान राम लला के गर्भ गृह की बदली गई ध्वजा। हिंदी नव वर्ष के प्रारंभ होने के मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वैदिक पूजन के बाद निर्माणाधीन गर्भ गृह स्थल पर लगी धर्म ध्वजा को बदला। नवीन ध्वजा ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी में निर्माणाधीन स्थल पर फहरायी गयी। इसके बाद वैदिक आचार्य नारद भट्टाराई तथा दुर्गा प्रसाद गौत्तम ने वैदिक विधान से ध्वज का पूजन अर्चन कराया। इस दौरान प्रजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले, विनोद शुक्ल विनोद मेहता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे सीएम योगी
इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल प्रारंभ करने वाले योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के हफ्ते भर के अंदर ही अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम लला मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी में भी दर्शन-पूजन किया।

Latest Videos

सीएम योगी ने मंदिर निर्माण कार्य का लिया था जायजा
इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या मंडल के अधिकारियों के साथ मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति तथा अयोध्या के विकास कार्य और कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने रामलला का दर्शन करने के बाद रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रसट के महासचिव चंपतराय बंसल के साथ मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। यहां पर मंदिर निर्माण का काम 15 जनवरी 2021 से ही चल रहा है। 

राम मंदिर निर्माण का काम जोरों से चल रहा है। लोक सभा चुनाव से पहले मंदिर बनकर तैयार होना है। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के चरण में चबूतरे निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। चबूतरा निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। गर्भ ग्रह स्थल के आसपास रामलला का चबूतरा बलुआ पत्थरों से बनाए जा रहा है। अब इसके ऊपर रामलला के मंदिर निर्माण के लिए कार्यशाला में तराश कर रखे गए पत्थरों को लगाया जाएगा।

घंट-घड़ियाल के बीच मां के जयकारे से गूंजा विंध्यवासिनी धाम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सीएम योगी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ, बोले- सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा ग्रामीण

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?