आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा विधायक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

यूपी के बदायूं जिले में आचार संहिता उल्लंघन मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश यादव के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक पर भड़ाकऊं भाषण देने का भी आरोप है। 

बदायूं: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश यादव के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
जिले के सहसवान कोतवाली के प्रभारी संजीव शुक्ला ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान 20 जनवरी को सहसवान विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

Latest Videos

इस वीडियो को सुनने व देखने के बाद पुलिस ने माना कि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। पुलिस ने सोशल मीडिया को साक्ष्य मानते हुए ब्रजेश के खिलाफ सहसवान थाने में मामला दर्ज किया। जिसके बाद से जांच शुरू हो गई।  

चुनावी प्रक्रिया में दर्ज किया था मुकदमा
वायरल वीडियो में ब्रजेश यादव किसी जनसभा में मंच से यह कहते दिखे कि अगर लड़कों को छूट दे दी तो भाजपाइयों को ठिकाने नहीं मिलेंगे। वीडियो कब और कहां का था, यह स्पष्ट नहीं हो रहा था। चुनावी प्रक्रिया चल रही थी इसलिए पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। 

भड़काऊ भाषण में भी हुई थी जांच 
10 मार्च को मतगणना में सहसवान सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश यादव चुनाव जीत गए। विवेचना के बाद पुलिस ने ब्रजेश यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सहसवान विधानसभा सीट से सपा विधायक ब्रजेश यादव के विरुद्ध भड़काऊ भाषण एवं आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

सपा से कई मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजो के बाद से समाजवादी पार्टी के खिलाफ पार्टी के लोगों के बगावती शुरू कर दिया। रामपुर से अखिलेश यादव के खिलाफ जैसे ही आवाज उठनी शुरू हुई तो उसके बाद से कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की, देखें पूरी लिस्ट

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute