यूपी चुनाव: लखनऊ पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर फेंका गया केमिकल, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को दो लोगों ने दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

लखनऊ: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान केमिकल फेंका गया। हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। लेकिन दो कार्यकर्ताओं पर केमिकल पड़ गया। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। डीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

गौरतलब है कि माल एवेन्यू इलाके में कन्हैया कुमार का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम के तय समय के अनुसार है दोपहर तकरीबन 1 बजे कन्हैया कुमार वहां पहुंचे। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने चिल्लाते हुए कन्हैया कुमार को देशद्रोही बताते हुए उन पर बोतल से कोई तरल पदार्थ फेंका। गनीमत रही की तरल पदार्थ कन्हैया पर नहीं पड़ा। हालांकि इसका शिकार वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ता सोजब हुसैन और सफदर अब्बास हो गए। 

एसीडीपी सेंट्रल राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि तरल पदार्थ फेंकने वाले युवक का नाम देवांश बाजपेयी है। उसे पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi