यूपी चुनाव: लखनऊ पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर फेंका गया केमिकल, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को दो लोगों ने दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 11:47 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान केमिकल फेंका गया। हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बच गए। लेकिन दो कार्यकर्ताओं पर केमिकल पड़ गया। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। डीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

गौरतलब है कि माल एवेन्यू इलाके में कन्हैया कुमार का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम के तय समय के अनुसार है दोपहर तकरीबन 1 बजे कन्हैया कुमार वहां पहुंचे। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने चिल्लाते हुए कन्हैया कुमार को देशद्रोही बताते हुए उन पर बोतल से कोई तरल पदार्थ फेंका। गनीमत रही की तरल पदार्थ कन्हैया पर नहीं पड़ा। हालांकि इसका शिकार वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ता सोजब हुसैन और सफदर अब्बास हो गए। 

एसीडीपी सेंट्रल राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि तरल पदार्थ फेंकने वाले युवक का नाम देवांश बाजपेयी है। उसे पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024