लखनऊ में प्रवासी मजदूरों पर केमिकल से छिड़काव, दो कर्मचारी किए गए सस्पेंड

यूपी के लखनऊ में गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस से वापस आए प्रवासी मजदूरों पर नगर निगम कर्मचारियों ने केमिकल से छिड़काव कर दिया। नगर निगम के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने वहां मौजूद बच्चों,बुजुर्गों महिलाओं सभी अपर छिड़काव किया था

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 9:10 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी के लखनऊ में गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस से वापस आए प्रवासी मजदूरों पर नगर निगम कर्मचारियों ने केमिकल से छिड़काव कर दिया। नगर निगम के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने वहां मौजूद बच्चों,बुजुर्गों महिलाओं सभी अपर छिड़काव किया था। इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हडकम्प मच गया। नगर आयुक्त ने तुरंत मजदूरों पर सड़कों व घरों को सेनेटाइज किए जाने वाले केमिकल सोडियम हाईपोक्लोराइट से छिड़काव करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करने का आदेश दिया। जिसके बाद गुरूवार सुबह उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

मामला राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। दरअसल चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस से वापस आए गरीब श्रमिक बैठ कर अपनी बस का इंतजार कर रहे थे, तभी नगर निगम के कर्मचारियों ने सैनेटाइज़ करने के बहाने उन्हें सोडियम हाईपोक्लोराइट से नहला दिया था। सोशल मीडिया पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर केमिकल का छिड़काव कर उन्हें सैनिटाइज करने की तस्वीरें वायरल हुई थी।

Latest Videos

नगर आयुक्त ने किया सस्पेंड 
मामले में लखनऊ नगर निगम के आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मजदूरों पर सैनिटाइजेशन के मामले में कार्रवाई की गई है। आउटसोर्सिंग के दो लोगों- मशीन ऑपरेटर और सुपरवाइजर को काम में लापरवाही के चलते हटाया गया है। इसके साथ ही नगर निगम ने खुले में गाड़ियों के सैनिटाइजेशन न करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी गाड़ी का सैनिटाइजेशन सिर्फ गैराज में होगा। इसके अलावा सैनिटाइजेशन टीम के साथ अब एक सेनेटरी इंस्पेक्टर भी जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?