UP में छत्तीसगढ़ के CM ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार, बोले-योगी ने किसानों को बनाया खेतों का चौकीदार

Published : Oct 17, 2019, 05:59 PM IST
UP में छत्तीसगढ़ के CM ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार, बोले-योगी ने किसानों को बनाया खेतों का चौकीदार

सार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

बाराबंकी (Uttar Pradesh). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इनके साथ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तनुज के पिता और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में किसानों से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया। लेकिन यूपी में योगी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया। खुद को देश का चौकीदार कहने वाले लोगों ने किसानों को उनके खेतों का चौकीदार बना दिया। यहां किसान छुट्टा जानवरों से परेशान होकर रातभर जागकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। 

भाजपा जो 15 साल में न कर पाई हमने करके दिखाया : बघेल
उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 सालों में जो नहीं कर पाई, वह हमने किया है। लेकिन यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ रहे हैं। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है। वहां मंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है। नौजवानों को देने के लिये बीजेपी सरकार के पास पैसे नहीं हैं।

बघेल और पुनिया छत्तीसगढ़ की तरह बाराबंकी में दिलाएंगे जीत
वहीं, प्रमोद तिवारी ने कहा, जैसे भूपेश बघेल और पीएल पुनिया ने मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तिरंगा लहराया था। वैसे ही दोनों मिलकर यहां भी कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। भाजपा वाले लंबी-लंबी बातें करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर