UP में छत्तीसगढ़ के CM ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार, बोले-योगी ने किसानों को बनाया खेतों का चौकीदार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2019 12:29 PM IST

बाराबंकी (Uttar Pradesh). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इनके साथ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तनुज के पिता और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में किसानों से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया। लेकिन यूपी में योगी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया। खुद को देश का चौकीदार कहने वाले लोगों ने किसानों को उनके खेतों का चौकीदार बना दिया। यहां किसान छुट्टा जानवरों से परेशान होकर रातभर जागकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। 

Latest Videos

भाजपा जो 15 साल में न कर पाई हमने करके दिखाया : बघेल
उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 सालों में जो नहीं कर पाई, वह हमने किया है। लेकिन यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ रहे हैं। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है। वहां मंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है। नौजवानों को देने के लिये बीजेपी सरकार के पास पैसे नहीं हैं।

बघेल और पुनिया छत्तीसगढ़ की तरह बाराबंकी में दिलाएंगे जीत
वहीं, प्रमोद तिवारी ने कहा, जैसे भूपेश बघेल और पीएल पुनिया ने मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तिरंगा लहराया था। वैसे ही दोनों मिलकर यहां भी कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। भाजपा वाले लंबी-लंबी बातें करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया