UP में छत्तीसगढ़ के CM ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार, बोले-योगी ने किसानों को बनाया खेतों का चौकीदार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

बाराबंकी (Uttar Pradesh). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इनके साथ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तनुज के पिता और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में किसानों से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया। लेकिन यूपी में योगी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया। खुद को देश का चौकीदार कहने वाले लोगों ने किसानों को उनके खेतों का चौकीदार बना दिया। यहां किसान छुट्टा जानवरों से परेशान होकर रातभर जागकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। 

Latest Videos

भाजपा जो 15 साल में न कर पाई हमने करके दिखाया : बघेल
उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 सालों में जो नहीं कर पाई, वह हमने किया है। लेकिन यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ रहे हैं। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है। वहां मंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है। नौजवानों को देने के लिये बीजेपी सरकार के पास पैसे नहीं हैं।

बघेल और पुनिया छत्तीसगढ़ की तरह बाराबंकी में दिलाएंगे जीत
वहीं, प्रमोद तिवारी ने कहा, जैसे भूपेश बघेल और पीएल पुनिया ने मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तिरंगा लहराया था। वैसे ही दोनों मिलकर यहां भी कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। भाजपा वाले लंबी-लंबी बातें करते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina