न्यूज एंकर को हिरासत में लेने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, नोएडा पुलिस ने एंट्री मारकर बिगाड़ा खेल

Published : Jul 05, 2022, 04:30 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 04:46 PM IST
न्यूज एंकर को हिरासत में लेने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, नोएडा पुलिस ने एंट्री मारकर बिगाड़ा खेल

सार

राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन की मंगलवार को एक अलग ही अंदाज में गिरफ्तारी हुई है। मंगलवारी की सुबह 5.30  बजे छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी। लेकिन बीच में नोएडा पुलिस ने एंट्री की और रोहित को गिरफ्तार कर ले गई।

लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन की मंगलवार को एक अलग ही अंदाज में गिरफ्तारी हुई है। मंगलवारी की सुबह 5.30  बजे छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस उन्हें अरेस्ट करने पहुंची थी क्योंकि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ने पर रोहित पर छत्तीसगढ़-राजस्थान में केस दर्ज हुआ हैं। रोहित के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर पहुंच गई। दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर UP पुलिस से मदद मांगी। गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने भी एंकर को इन्फॉर्म किया, वो भी ट्वीट के जरिए। उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग करें।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एंकर के ट्वीट पर दिया जवाब
रायपुर पुलिस के पहुंचने के बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस भी रोहित रंजन के घर पहुंच गई। वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच खींचतान चल रही थी कि नोएडा पुलिस ने धमाकेदार एंट्री ली और कहा कि उनके यहां रोहित के खिलाफ केस दर्ज है और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई। मंगलवार की सुबह 5:30 बजे रायपुर पुलिस एंकर रोहित को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची। रोहित गाजियाबाद में इंदिरापुरम क्षेत्र में नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहते हैं। इतना ही नहीं जी-न्यूज एंकर रोहित ने 6:16 बजे ट्वीट कर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ASP गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ से मदद मांगी। एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा कि सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया गया है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए।

बिना जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची एंकर के घर
इसका जवाब रायपुर पुलिस ने भी ट्वीट पर ही दिया कि वे पुलिस को सहयोग दें और अपना पक्ष कोर्ट में रखें। दूसरी ओर यूपी पुलिस की बिना इजाजत के गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और गाजियाबाद पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई। तभी 7:15 बजे अचानक नोएडा पुलिस ने एंट्री ली और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस का तर्क है कि उनके यहां एंकर रोहित के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। हालांकि, मामला कब दर्ज किया गया था, इसका जवाब अफसरों ने नहीं दिया है। लेकिन इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने रोहित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जी-न्यूज एंकर रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये क़ानूनन सही है। इस ट्वीट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ASP गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ को टैग भी किया है।

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में 5 जुलाई को होगी सुनवाई, 1 दर्जन से अधिक वाद हैं दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference: डिजिटल हेल्थ की नई दिशा, पारदर्शी और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
महाकुम्भ 2025: 66 करोड़ श्रद्धालु, 60 लाख साइबर अटैक और ICCC की ऐतिहासिक सफलता