
बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में बीते गुरुवार को एक मंदिर के पास चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) की दुकान संचालित करके किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। मामले से नाराज होकर चिकन बिरयानी की दुकान के संचालक मोहम्मद नवाज ने मामले की शिकायत का शक एक दवा व्यापारी व हिंदू संगठन से जुड़े नेता पर जताते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर चाकुओं से हमला कर दिया। अफसरों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दो समुदायों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ, विवाद के दौरान कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में प्रेमनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया की तस्वीरों और सीसीटीवी की मदद से हो रही आरोपियों की पहचान
पूरा मामला बरेली जिले के जनकपुरी मोहल्ले का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को हुई घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और 25 अज्ञात के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई तस्वीरों और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। अनिरुद्ध ने बताया कि प्रेम नगर के थाना प्रभारी दयाशंकर को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया और अब अरविंद कुमार को प्रेम नगर थाने का प्रभार दिया गया है।
नगर निगम की तीन नई हटाया अतिक्रमण, आरोपी ने नाराज होकर दवा व्यापारी पर कर दिया हमला
एसएसपी ने बताया कि नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार शाम को जनकपुरी में रामजानकी मंदिर के पास के बाजार में चिकन बिरयानी की दुकान के संचालक मोहम्मद नवाज द्वारा किए गए कथित अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी। नाले पर किए गए पक्के निर्माण को तोड़ने पर दुकान संचालक की टीम से नोकझोंक हुई थी। हालांकि, टीम ने निर्माण ध्वस्त कर दिया था। आरोप है कि मो. नवाज व उसके साथियों ने दवा व्यापारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा, नरेंद्र राणा आदि पर चाकू से हमला किया। दुकान संचालक को शक था कि उक्त लोगों ने ही नगर निगम की टीम से उसकी शिकायत की है।
25 अज्ञात लोगों ने खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर बृहस्पतिवार को पांच नामजद के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इनमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी फरार है। वहीं, माहौल खराब करने, बवाल करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, रास्ता रोकने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रेम नगर में दूसरा मामला पंजीकृत किया गया। यह प्राथमिकी आवास विकास के चौकी इंचार्ज ओम की ओर से दर्ज कराई गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।