गोरखपुर डीडी ने शुरू किया भोजपुरी कार्यक्रम का प्रसारण, मुख्यमंत्री योगी किया धन्यवाद

शनिवार को भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू हुआ। गोरखपुर डीडी के वरिष्ठ अधिकारी कहा कि हम बहुत खुश हैं। कई बधाई संदेश प्राप्त हुए और लोक गीत भी प्रसारित किए गए। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया।

गोरखपुर: गोरखपुर दूरदर्शन (Gorakhpur Doordarshan) केंद्र ने शनिवार से भोजपुरी कार्यक्रमों (Bhojpuri Programs) का प्रसारण (Telecast) शुरू कर दिया है। गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ ब्रजेंद्र नारायण (Dr. Brajendra Narayan) ने कहा कि भोजपुरी भाषा (Bhojpuri Language) में कार्यक्रम शुरू होने से हम बहुत खुश और उत्साहित हैं। सुबह कई बधाई संदेश प्राप्त हुए और लोक गीत भी प्रसारित किए गए। शाम को गोरखपुर स्टेशन पर सैटेलाइट सेंटर (Satellite Center) के उद्घाटन ( Inauguration) की शॉर्ट टीवी रिपोर्ट (Short TV Report) और भोजपुरिया धमाल कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

केंद्रीय प्रसारण मंत्री ने वीडियो ट्वीट कर दी कार्यक्रम की जानकारी 
डॉ ब्रजेंद्र नारायण ने बताया कि रविवार को सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) का इंटरव्यू (Interview ) टेलीकास्ट किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी कार्यक्रम इस क्षेत्र की संस्कृति और भाषा का प्रसार करेंगे और दर्शक उन्हें डीटीएच सेवाओं के माध्यम से देख सकेंगे। बिहार और नेपाल के लोग भी कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे।साथ ही केंद्रीय प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने भोजपुरी में एक वीडियो ट्वीट कर गोरखपुर के दूरदर्शन स्टेशन से डीडी उत्तर प्रदेश पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी और भोजपुरी भाषी लोगों को बधाई भी दी। 

Latest Videos

'पूर्वाचल की जनता ने 37 साल से किया इस कार्यक्रम का इंतजार'
एक विशेष कार्यक्रम का प्रसारण दिन में दो बार सुबह 11 बजे से 11.30 बजे और रात 8 बजे से 8.30 बजे तक डीडी गोरखपुर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी ट्वीट (tweet) कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वाचल की जनता ने 37 साल से इस कार्यक्रम का इंतजार किया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा