बच्चों की कीचड़ वाली फोटो हो रही वायरल, मासूम बोले-साबजी ने कहा था...

यह फोटो बनारस की एक पुलिस चौकी की है, जिसमे मासूम बच्चे कीचड़ को अपने हाथों से बाहर निकाल रहे हैं। बच्चे बोले-हमसे एक सरजी ने इसकी सफाई करने को कहा है।

वाराणासी (यूपी). बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस घाट और मंदिरों के लिए जाना जाती है। लेकिन इसी शहर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो पुलिस विभाग की पोल खोल रही है। यह फोटो यहां की एक पुलिस चौकी की है, जिसमे मासूम बच्चे कीचड़ को अपने हाथों से बाहर निकाल रहे हैं। नाबालिग बच्चों  की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 दरअसल गंगा का जल स्तर पिछले दिनों की अपेक्षा घटने लगा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबित 68.58 मीटर शनिवार को रिकार्ड किया गया है। घाटों से पानी घटते ही कीचड़ परेशानी का सबब बन गया है। इसी बीच शहर के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत एक पुलिस चौकी भी पानी में डूब गया था। पानी घटते ही पुलिस चौकी में कीचड़ ही कीचड़ दिखने लगी तो पुलिसवालो ने मासूम बच्चों से ही उसकी सफाई करा डाली।

Latest Videos

बच्चों ने बताई पुलिस की हकीकत
एक बच्चे श्याम ने बताया कि, हम यहीं घाट के किनारे रहते हैं। एक सर जी हमारे पास आए और बोले कि तुम इस चौकी की सफाई कर दो। वही दूसरे बच्चे ने कहा साबजी के कहने पर हम इसकी सफाई कर रहे है। जब मासूम कीचड़ को साफ कर रहे थे तो वहीं एक पुलिसकर्मी बैठकर सब कुछ चुपचाप देख रहा था। मामला पुलिस से जुड़ा है इसलिए इस पर कोई बोलने को तैयार नही है। कुछ पुलिस वाले वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा