11वें डिफेंस एक्सपो-2020 में शामिल नहीं होगा चीन, जानें क्या है वजह

Published : Feb 04, 2020, 04:32 PM IST
11वें डिफेंस एक्सपो-2020 में शामिल नहीं होगा चीन, जानें क्या है वजह

सार

यूपी की राजधानी में बुधवार से शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो-2020 में चीन शामिल नहीं होगा। इसका पीछे कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक- चीन के डेलीगेशन ने काफी पहले डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए जानकारी दी थी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में बुधवार से शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो-2020 में चीन शामिल नहीं होगा। इसका पीछे कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक- चीन के डेलीगेशन ने काफी पहले डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए जानकारी दी थी। चीनी डेलीगेशन की ओर से यात्रा को रद्द किया गया है। बता दें, एक्सपो का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। 

कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिलने पर ही मिलेगी परमिशन
केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया, हम कोरोनोवायरस को लेकर अलर्ट हैं। चीन के अलावा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के डेलीगेशन पर खास नजर रखी जा रही है। कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिलने के बाद ही उन्हें डिफेंस एक्सपो में शामिल होने दिया जाएगा।

40 देशों के रक्षामंत्री होंगे शामिल
बता दें, 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले इस डिफेंस एक्सपो में 1000 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिफेंस कंपनियां हिस्सा लेंगीं। डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार के अनुसा, डिफेंस एक्सपो 2020 में 40 देशों के रक्षामंत्री शामिल होंगे। इनमें मैक्सिको, यूएई, दक्षिण कोरिया, चेक गणराज्य के रक्षा मंत्री शामिल रहेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक