लखनऊ हिंसा के पीछे साजिश से इनकार नहीं, DGP को बाराबंकी, बहराइच और पश्चिम बंगाल के लोगों पर शक


पुलिस हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से जानकारियां जुटाई रही हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। जांच में अब तक यह बात सामने आ रही है कि लखनऊ हिंसा में बाहरी तत्व भी शामिल थे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक दिन पहले लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीपी ओपी सिंह का मानना है कि हिंसा के पीछे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इसमें कई बाहरी लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। हिंसा और आगजनी में बाराबंकी, बहराइच के अलावा पश्चिम बंगाल से भी लोग आए थे। 

मोबाइल से एकत्र की जा रही जानकारी
पुलिस हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से जानकारियां जुटाई रही हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। जांच में अब तक यह बात सामने आ रही है कि लखनऊ हिंसा में बाहरी तत्व भी शामिल थे। इसमें बाराबंकी, बहराइच, पश्चिम बंगाल से भी आए लोगों के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Latest Videos

वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की हो रही पहचान
प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन पूरे प्रदेश में हालात नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में लगी है। उन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कराने के साथ संपत्ति भी जब्त की जाएगी। वीडियो फुटेज से ऐसे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी