नागरिकता कानून का विरोध, यूपी के 14 जिलों में बवाल, दो लोगों की जान गई, पुलिस कर्मियों को भी लगी गोली


गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, फिरोजाबाद,  बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, भदोही, मुजफ्फरनगर, बिजनौर गोंडा में भीड़ ने माहौल खराब किया। नमाज के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। कई स्थानों पर आंसू गैस भी दागने पड़े, वहीं प्रदर्शकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी 14 जिले भयंकर हिंसा की चपेट में रहे। फिरोजाबाद और बिजनौर में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है,जबकि दो सिपाही और एक उपद्रवी को गोली लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी जिम्मेदार इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

इन जिलों में लाठी चार्ज
गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, फिरोजाबाद,  बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, भदोही, मुजफ्फरनगर, बिजनौर गोंडा में भीड़ ने माहौल खराब किया। नमाज के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। कई स्थानों पर आंसू गैस भी दागने पड़े, वहीं प्रदर्शकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

Latest Videos

इंस्पेक्टर से छीन ली पिस्टल, दागे आंसू गैस
फिरोजाबाद में नारखी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह को घेरकर उनकी पिस्टल छीन ली। उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। उपद्रवियों ने कई वाहन भी आग के हवाले कर दिए है। एक पुलिस चौकी को आग के हवाले करने के बाद भीड़ ने हाईवे पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पुलिस पर काफी फायरिंग भी की गई है। इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मी अब तक घायल हो गए। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बचाव में पुलिस को आंसु गैस के गोले दागने पड़े। 

मेरठ में भी फूंकी पुलिस चौकी
मेरठ कोतवाली क्षेत्र में तोड़फोड़ कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की दो गाड़ियों को आग लगा दी। इस्‍लामाबाद पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में आमने-सामने फायरिंग हुई। आरएएफ के एक और जवान को गोली लगी। 

जाने दिनभर में कहां क्या हुआ
-फिरोजाबाद और बिजनौर में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की चर्चा।
-मेरठ में भी एक उपद्रवी को गोली लगी है। 
-फिरोजाबाद और मेरठ में एक-एक पुलिसकर्मी के गोली लगने से घायल होने की सूचना है। 
-बहराइच में पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज के साथ पुलिस ने दागे आंसू गैस। 
-फिरोजाबाद में एक मौत की सूचना, सिपाही को भी गोली लगी।
-गोरखपुर में उग्र भीड़ ने किया पुलिस पर, पथराव लाठी चार्ज के साथ पुलिस ने दागे आंसू गैस।
- भदोही में पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज।
-कानपुर और उन्नाव में भी पुलिस पर पथराव, पुलिस ने खदेड़ा
-बुलंदशहर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग, पुलिस की कई गाड़ियों में लगाया आग।
-शिकोहाबाद में मुसलमानों ने सड़क पर काली पट्टी बांधकर निकाला जुलूस, बाजार बंद।
-सीतापुर में पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हुए। पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
-मुजफ्फरनगर के गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, पुलिस ने भाजी लाठी।
-हाथरस में बवाल, पथराव में चार पुलिसकर्मी व दो स्थानीय घायल।
-मुरादाबाद में काले गुब्बारे उड़ाकर लगाए सरकार विरोधी नारे। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी। 
-बिजनौर में नहटौर, धामपुर, नगीना में पुलिस पर पथराव। पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
-सहारनपुर में भीड़ ने पुलिस के सभी बैरीकेडिंग भी गिरा दिए हैं। लगाए सरकार विरोधी नारे।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde