
रामपुर. सपा सांसद आजम खान के घर के बाहर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट का नोटिस चस्पा किया है। इसमें 11 सितंबर को आजम को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट इन्हें अग्रिम जमानत देने से पहले ही इनकार कर दिया है। बता दें, तीन केस में शुक्रवार को सपा सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। इसमें बीजेपी नेता जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला भी शामिल है। रामपुर जिला प्रशासन पहले ही आजम को भूमाफिया घोषित कर चुका है।
बता दें, हाल ही में रामपुर स्थित आजम के लग्जरी हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई। रिजॉर्ट के लिए जमीन कब्जाने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट की एक दीवार गिरा दी थी।
अब तक दर्ज हो चुके हैं 80 केस
सपा सांसद आजम पर अब तक कुल 80 केस दर्ज हो चुके हैं। ये देश के पहले ऐसे सांसद हैं जिसके खिलाफ इतने केस दर्ज हुए हैं। इनमें से अधिकांश मुकदमे उनके सांसद बनने के बाद दर्ज हुए। इनमें अवैध कब्जा, भैंस, किताब व बिजली चोरी के केस शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।