बरेली में बवालः मोहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और मारपीट

Published : Aug 09, 2022, 03:55 PM ISTUpdated : Aug 09, 2022, 04:00 PM IST
बरेली में बवालः मोहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और मारपीट

सार

बरेली में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक न निकल सका। दो समुदायों में भिडंत हो गई। डीजे तोड़े गये। पत्थरबाजी हुई। मारपीट हुई। आधे घंटे तक बवाल चलता रहा। पुलिस बीच-बराव करने पहुंची है। बातचीत जारी है। मामला संवेदनशील हो चला है।  

बरेलीः मोहर्रम का जुलूस निकलने के दौरान भोजीपुरा क्षेत्र में बवाल हो गया। इस बवाल में डीजे तोड़े गये। पथराव और मारपीट हुई। इतना ही नहीं, दुकानों को भी निशाना बनाया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली के भोजीपुरा में मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। तभी मझौआ गंगापुर क्षेत्र में बवाल हो गया। जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने उनके डीजे पर हमला कर दिया और उसे तोड़ डाला। 
प्रतिक्रिया स्वरूप, विरोध में जुलूस के लोगों ने दूसरे समुदाय की दुकानों को निशाना बना डाला। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। ज्योंही पुलिस को मामले की सूचना मिली, सीओ नवाबगंज अजय गौतम, भोजीपुरा, इज्जतनगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बवाल के बाद जुलूस निकाल रहे लोगों ने चौराहे पर ही ताजिया रख दिया। इतना ही नहीं, मुसलमानों ने ताजिया ले जाने से इनकार कर दिया। इस बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा।

आपको बता दें कि, दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक पत्थरबाजी होती रही। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को अलग-अलग गली में रोक दिया। समाचार प्रेषण तक, दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की जा रही है। सीओ और इंस्पेक्टर ताजियेदारों से बातचीत कर रहे हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!