सोमवार को होने वाले काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शामिल होने के लिए विशिष्ट अतिथियों का काशी पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले लोकार्पण समारोह की सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार शाम तक काशी पहुंचने वाले हैं।
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) का भव्य लोकार्पण (Launching) समारोह सोमवार 13 दिसंबर को होने वाला है। सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सारी तैयारियाँ सही ढंग से हुई हैं या नहीं कोई कमी तो नहीं इन्हीं सब का जायजा लेने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) रविवार को समारोह स्थल पर पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कर कमलों से होने वाला है।
पीएम के काशी प्रवास तक काशी में रहेंगे योगी
एसपीजी सहित अन्य अधिकारियों, प्रभारी मंत्री समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों संग तैयारियों के बाबत चर्चा करेंगे। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, प्रधानमंत्री के ठहरने के स्थान बरेका और चौबेपुर के स्वर्वेद महामंदिर का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं। अब मुख्यमंत्री पीएम के काशी प्रवास तक वाराणसी में रहेंगे।
अकल्पनीय होगा लोकार्पण समारोह
13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। धाम के मंदिरों के शिखर से लेकर जमीन तक स्मार्ट लाइटिंग (Smart Lighting) की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही है। काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ की आरती के समय घंटियों और डमरूओं की निनाद के साथ रोशनी का संयोजन किया गया है। धाम तक आने वाले रास्तों पर फ्लोर लाइटिंग लगाई गई है, जो श्रद्धालुओं को लाइटिंग के साथ बाबा के गर्भगृह तक लेकर जाएगी। प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है।
20 मिनट के खास मुहूर्त में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, दुल्हन सी सज गई पूरी काशी