
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में दोबारा सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी अवैध निर्माण बिल्डिंगों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। जबसे योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है, तभी से यह सिलसिला शुरू हो चुका है। राज्य के कई जिलों में अवैध निर्माण युक्त इमारतों को तोड़ दिया गया है। हाल ही में कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन की जमीन पर बुलडोजर चला है। ग्राम सभा की आठ बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा था जिस पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है।
कई सालों से अवैध रूप से किया था कब्जा
सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मेड़बंदी भी करवा रखी थी। इतना ही नहीं भूमाफिया सरवर हसन ने जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल भी उगाई थी। लेकिन बुलडोजर चलाने से पहले पूरी गेहूं की फसल को काट लिया गया था। नाहिद हसन के भूमाफिया चाचा ने कई सालों पहले ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया था। योगी का बुलडोजर कैराना नगर के भूरा रोड स्थ्ति सब्जी मंडी के सामने वाली जमीन पर चला।
गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ हुई कार्रवाई
हाल ही में हाथरस में भी अवैध रूप से किए कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। जिले की सिंकदराराऊ इलाके का है जहां पर शराब माफिया सोनू यादव की करीब 17 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति को जब्त किया। यह कार्रवाई कोतवाली के एटा रोड स्थित गांव राजपुर में की गई है। उसके द्वारा शराब की तस्करी और असमाजिक क्रिया-कलापों से कमाई गई करीब 17 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस और बल भी मौजूद रहा। शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ यह कार्रवाई गिरोह बंद अधिनियम 27 एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त की गई संपत्ति अब राज्य सरकार की होगी।
Inside Story: गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर, जानिए नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ की पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।