सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

Published : Apr 17, 2022, 08:35 AM IST
सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने शनिवार को टीम-09 की बैठक में फसलों और अन्न के बेहतर रख-रखाव के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अन्ना का दाना खराब न हो उसके लिए खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। साथ ही कृषि उपज का एक भी दाना खराब न हो इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नए गोदाम बनाए जाने की भी जरूरत है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-09 के साथ बैठक में कई फैसले लिए जिसमें से एक अन्न के बेहतर रख-रखाव के साथ ही धान और गेहूं की तर्ज पर बाजरा की खरीद के लिए भी नीति तैयार करें। योगी कहते है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले, समय पर भुगतान हो, उनकी आय में बढ़ोतरी हो। यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है।

ग्राम पंचायत स्तर पर बीज के लिए तैयार करें कार्ययोजना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। कृषि उपज का एक भी दाना खराब न हो, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नए गोदाम बनाए जाने की जरूरत है। इस दिशा में ठोस प्रयास किया जाए। इसके साथ ही खेती-किसानी में लोगों को अधिकाधिक सुविधा मिले, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर खाद-बीज के भंडारण व वितरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें। ताकि  किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले, समय पर भुगतान हो, उनकी आय में बढ़ोतरी हो। यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। 

व्यापक जनहित के लिए योजनाओं की हो समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे कहते है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 15 करोड़ गरीब जनता के सुचारु भरण-पोषण के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार की ओर से भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है। राशन के अतिरिक्त दाल, नमक और खाद्य तेल भी दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी मुफ्त दी जा रही है। व्यापक जनहित की यह योजना सुव्यवस्थित रूप से चलती रहे, इसके लिए वितरण सामग्री की उपलब्धता, वितरण प्रणाली आदि की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाती रहे।

प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था हो सुचारु 
सीएम योगी आदित्यनाथ कहते है कि धान और गेहूं की तर्ज पर बाजरा की खरीद के लिए भी नीति तैयार करें। इसके साथ ही प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए। इसके साथ ही हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में पशु चारे की खरीद अभी कर लेना उचित होगा। 

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप
कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा