सीएम योगी ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- मर्यादा में रहें और विवादित बयानबाजी न करें

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मर्यादा के अनुरूप व्यवहार करें और विवादित बयानबाजी न करें। इसके साथ ही आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव को लेकर चुनावी बैठकें करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 2:35 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं दायित्व की मर्यादा के अनुरूप ही आचरण करने की नसीहत दी। उनका कहना है कि मर्यादा के अनुरूप व्यवहार और विवादित बयानबाजी नहीं करें। मुख्यमंत्री योगी ने खासतौर पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर स्वंय की ओर से भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए कहा है।

विवादित बयान का असरत सरकार की छवि पर पड़ता
सीएम योगी कहते है कि मंत्री की ओर से दिए गए किसी भी विवादित बयान का जनता में संदेश जाता है, जिसका असर सरकार की छवि पर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को विवादित बयान के बाद से पार्टी को निलंबित कर दिया है। लेकिन उसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आगे कहते है कि नूपुर शर्मा के मामले में बीजेपी की ओर से बयान जारी किया जाएगा। जिसके बाद किसी भी मंत्री को उससे इतर कुछ नहीं बोलना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने निर्वाचन इलाके के साथ प्रभार वाले जिलों में भी इस मुद्दे पर कानून व्यवस्था की निगरानी करने को कहा है।

Latest Videos

रामपुर उपचुनाव के लिए पूरी ताकत से जुटेगी सरकार
इसके अलावा योगी सरकाकर आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पूरी ताकत के साथ जुटेगी। मगंलवार को आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों को रामपुर में तैनात किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सभा, रैलियां, रोड शो और चुनावी बैठकें करेंगे। तो दूसरी ओर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में अवध और पूर्वांचल के मंत्रियों को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिए तैनात करने का निर्णय किया गया। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बाद मंत्री सभी 18 मंडलों के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद 23 जून के बाद मंत्री फिर दौरे पर जाएंगे। 

जानिए क्या है यूपी ट्रांसफर पॉलिसी 2022, किन-किन कर्मचारियों के होंगे तबादले

बस्ती: भाजपा पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- युवाओं को रोजगार देने की जगह बेरोजगारी दे रही बीजेपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां