
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों एवं दायित्व की मर्यादा के अनुरूप ही आचरण करने की नसीहत दी। उनका कहना है कि मर्यादा के अनुरूप व्यवहार और विवादित बयानबाजी नहीं करें। मुख्यमंत्री योगी ने खासतौर पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर स्वंय की ओर से भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए कहा है।
विवादित बयान का असरत सरकार की छवि पर पड़ता
सीएम योगी कहते है कि मंत्री की ओर से दिए गए किसी भी विवादित बयान का जनता में संदेश जाता है, जिसका असर सरकार की छवि पर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को विवादित बयान के बाद से पार्टी को निलंबित कर दिया है। लेकिन उसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आगे कहते है कि नूपुर शर्मा के मामले में बीजेपी की ओर से बयान जारी किया जाएगा। जिसके बाद किसी भी मंत्री को उससे इतर कुछ नहीं बोलना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने निर्वाचन इलाके के साथ प्रभार वाले जिलों में भी इस मुद्दे पर कानून व्यवस्था की निगरानी करने को कहा है।
रामपुर उपचुनाव के लिए पूरी ताकत से जुटेगी सरकार
इसके अलावा योगी सरकाकर आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पूरी ताकत के साथ जुटेगी। मगंलवार को आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों को रामपुर में तैनात किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सभा, रैलियां, रोड शो और चुनावी बैठकें करेंगे। तो दूसरी ओर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में अवध और पूर्वांचल के मंत्रियों को आजमगढ़ में चुनाव प्रचार व प्रबंधन के लिए तैनात करने का निर्णय किया गया। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बाद मंत्री सभी 18 मंडलों के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद 23 जून के बाद मंत्री फिर दौरे पर जाएंगे।
जानिए क्या है यूपी ट्रांसफर पॉलिसी 2022, किन-किन कर्मचारियों के होंगे तबादले
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।