गोरखपुर चिड़ियाघर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, असम से आए नए मेहमान 'हर और गौरी' से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी कहे जाने वाले वाले गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को भी  प्रवास रहा। इस बीच सीएम योगी गोरखपुर के चिड़ियाघर में असम से आए 2 नए मेहमानों से विशेष तौर पर मिलने पहुंचे।  आपको बता दें कि शुक्रवार के ही दिन असम से हर और गौरी नाम के दो गैंडों को लाया गया। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी कहे जाने वाले वाले गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को भी  प्रवास रहा। इस बीच सीएम योगी गोरखपुर के चिड़ियाघर में असम से आए 2 नए मेहमानों से विशेष तौर पर मिलने पहुंचे।  आपको बता दें कि शुक्रवार के ही दिन असम से हर और गौरी नाम के दो गैंडों को लाया गया। चिड़ियाघर में गैंडों से मिलने पहुंचे सीएम योगी ने दोनों गैंडों को केला खिलाया, फिर हरी पत्तियां खिलाईं, उन्हें सहलाया और दुलार किया। उसके बाद दोनों गैंडे बाड़े में भीतर की तरफ चले गए। करीब 14 मिनट तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिड़ियाघर में गैंडे के बाड़े के पास रहे। गोरखपुर चिड़ियाघर में आए दोनों मेहमानों को देखकर वहाँ मौजूद जोड़ आश्चर्यचकित होने के साथ बेहद खुश हुए। 

हर और गौरी नाम के दोनों गैंडों को सीएम योगी ने कुछ इस तरह से बुलाया
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री से पूर्व वहां मौजूद चिड़ियाघर के कर्मचारी व अधिकारियों ने हर गौरी को बुलाने के लिए आवाज दी, लेकिन उनके प्रयास का जब कोई असर नहीं दिखा तो मुख्यमंत्री ने खुद हर और गौरी को आवाज दी। सीएम योगी बाड़े के पास खड़े होकर 'गौरी इधर आओ... ऐ हर तुम भी इधर आओ' कहते हुए दोनों गैंडों को आवाज देने लगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर दोनों गैंडे उनके पास आ गए, जिसे देखकर आसपास के अफसरों और कर्मचारियों को बेहद अचम्भा हुआ। 

Latest Videos

मुख्यमंत्री के प्रयास पर ही गोरखपुर आए हर और गौरी
इसके साथ ही आपको बता दें कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री योगी के ही विशेष प्रयास पर चिड़ियाघर में असम से दो गैंडों को लाया गया। गैंडे का गोरखपुर चिड़ियाघर में आना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। परम्परा है कि प्रदेश के बाहर से चिड़ियाघर में जानवर बदले में ही आते हैं। चिड़ियाघर से जब कोई जानवर बदले में प्रदेश के बाहर के चिड़ियाघर को भेजा जाएगा तो उसके बदले में उन्हें जानवर मिलता है। गैंडे जैसे महत्वपूर्ण जानवर के लिए माना जाता है कि उसके बदले में संबंधित चिड़ियाघर को दो से तीन शेर या बाघ देने होंगे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों की देन है कि गोरखपुर चिड़ियाघर को बिना कोई जानवर दिए ही असम के गुवाहाटी से दो गैंडे मिल गए। दोनों की उम्र कम है। 

यूपी में सिर्फ 5 गैंडे हैं मौजूद
गोरखपुर पहुंचे गैंडों के अलावा अगर हम बात करें तो इस समय प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर के पास कोई गैंडा नहीं है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी कुल पांच गैंडे हैं। उसमें से दो अब गोरखपुर के पास हैं। दोनों गैंडों की कम उम्र से माना जा रहा है कि दोनों इस चिड़ियाघर में लंबा वक्त गुजारेंगे। यह महज संयोग मात्र है कि गैंडों के आगमन के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आ चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara