यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेश किया अपने 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 5 साल के कार्यकाल का ब्यौरा जनता के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओऱ से किए गए कार्यों की सराहना की औऱ केंद्र सरकार का धन्यवाद भी किया। 

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 3 फरवरी को अपनी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओऱ से किए कार्यों की सराहना की और केंद्र सरकार के योगदान के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना चुनौती बनकर पूरी दुनिया के सामने आई। यह जीवन और जीविका दोनों के लिए चुनौती थी। यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का कोविड प्रबंधन दुनिया के लिए एक नजीर बना। जीवन और जीविका को बचाने में बेहतरीन अनुभव काम आए और दुनिया ने उसको सराहा। केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की। पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों से संवाद भी रखते थे और हर एक चीज की जानकारी रखते थे। उसी का परिणाम है कि कोविड प्रबंधन में यूपी सबसे बेहतरीन परिणाम देने में सफल रहा। यूपी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। डबल डोज लेने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग हैं। 
पहली लहर के बाद कई तरह की चुनौती सामने आई। लॉकडाउन के दौरान उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने का जिम्मा हो या अन्य चीजें सभी को सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया। यूपी में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट की भी स्थापना की गई। दूसरी लहर पर भी यूपी ने विजय हासिल की और तीसरी लहर पर भी पूरी तरह से नियंत्रण है। 

Latest Videos

5 साल में यूपी में कई मील के पत्थर हुए स्थापित
यूपी देश की आबादी का सबसे बड़ा राज, क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा राज्य है। 1947 से 2017 तक यूपी की अर्थव्यवस्था 6वे 7वें स्थान पर थी। 2017 से 2022 में हम इसी दूसरे स्थान पर ले आए। प्रति व्यक्ति आय जो पिछले 70 वर्षों में 45-46 हजार वार्षिक थी वह आज 94 हजार तक पहुंचाने में सफल हुए हैं। पहले वार्षिक बजट जो 2 लाख के आसपास था वह अब कोविड के बावजूद 6 लाख तक पहुंचने में सफल रहा। 
निवेश की दिशा में व्यवसाय की सुगमता में पहले यूपी में 14वें स्थान पर था जो अब यूपी इस लिस्ट में नंबर 2 स्थान पर था। इसमें निवेश मित्र और कई अहम चीजों का योगदान है। रोजगार सृजन के लिए कोरोना कालखंड में भी स्किल मैपिंग यूपी में की गयी। 

पुलिस हुई उपकरणों से लैस, अपराध में आई कमी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पुलिस रिफॉर्म में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश में 6 फॉरेंसिक लैब काम कर रही हैं। यूपी पुलिस में 5 साल में डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं। 86 हजार पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिला है। इसी कड़ी में कई जगहों पर पुलिस कमिश्नरेट का गठन हुआ। नई थाने, फायर सेंटर, महिला हेल्प डेस्क, महिला बैरिक आदि का निर्माण बीते 5 साल के कार्यकाल में हुआ। NCRB के अनुसार डकैती के मामले में 58 फीसदी, लूट के मामले में 64 फीसदी, दहेज मृत्य  के मामले में 8 फीसदी, बलात्कार के मामले में 43 फीसदी की कमी देखने को मिली। पुलिस मुठभेड़ में दुर्दांत अपराधी मारे गए। पेशेवर माफिया और अपराधी पहले सत्ता के संरक्षण में लोगों के लिए 2046 करोड़ की कमाई को जब्तीकरण और धवस्तीकरण की कार्रवाई हुई।  

सरकार के कार्यकाल में दंगों में आई कमी 
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बसपा सरकार के कार्यकाल में 364 दंगे, सपा सरकार के कार्यकाल में 700 बड़े दंगे हुए। जबकि 2017 के बाद कोई बड़ा दंगा नहीं और न ही आतंकी घटना हुई। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सरकार ने ATS के सेंटर स्थापित करने की कार्रवाई को तेज किया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara