योगी सरकार की सौगात: प्रदेश इन शहरों में मिलेगी फ्री Wifi सुविधा, देखिए पूरी लिस्ट..आपका शहर है या नहीं

यूपी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उन जगहों को चिह्नित करें, जहां पर वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश के सभी बड़े नगर निगम वा पालिका परिषद के अधिकारियों से इस मामले में 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

लखनऊ. करीब 5 महीन बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं योगी सरकार चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद प्रदेश की जनता के हित के लिए एक के बाद एक कई पैसले ले रही है। अब सीएम योगी ने  राज्य के बड़े शहरों में  217 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने का ऐलान किया है।

 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
दरअसल, यूपी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उन जगहों को चिह्नित करें, जहां पर वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश के सभी बड़े नगर निगम वा पालिका परिषद के अधिकारियों से इस मामले में 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Latest Videos

फ्री इंटरनेट का खर्चा यहां से भरपाई करेगी यूपी सरकार
बताया जा रहा है कि यूपी के 17 शहरों में सबसे पहले मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए नगर निगम व पालिका परिषद इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने नगर आयुक्तों को कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से मिले पैसा या फिर निकाय स्रोत से फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने का खर्च उठाना होगा। इसके लिए सारी रिपोर्ट बनाकर यूपी प्रशासन को भेजे।

इन शहरों में मिलेगा फ्री इंटरनेट सुविधा
यूपी सरकार जिन शहरों में  मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने जा रही है उनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजाबाद शामिल हैं। बता दें कि यह सुविधा खासतौर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक और रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग