कोरोना के बढ़ते केस को देख एक्‍शन में CM योगी, खुद फील्‍ड में उतरे, बोले-इलाज में कमी नहीं होनी चाहिए

Published : Apr 09, 2021, 04:09 PM ISTUpdated : Apr 09, 2021, 04:15 PM IST
कोरोना के बढ़ते केस को देख एक्‍शन में CM योगी, खुद फील्‍ड में उतरे, बोले-इलाज में कमी नहीं होनी चाहिए

सार

प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और सैनिटाइज करने के लिए लोगों को प्रेरित करें, लेकिन उनके साथ कोई दुर्व्‍यवहार न किया जाए। कंटेक्ट ट्रेसिंग का भी दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बचाव और इलाज के लिए जो भी संभव हो, सभी तरह के प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  

लखनऊ।  यूपी में कोरोना के एक्टिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए सख्ती बरती जा रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों का दौरा करना शुरू कर दिया है। वे शुक्रवार को वाराणसी जाने से पहले प्रयागराज पहुंचे। जहां आइट्रिपलसी सभागार में कोरोना से बचाव के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा किए। इसके बाद वे स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल (एसआरएन) के कोविड वार्ड का निरीक्षण किए। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अन्‍य अस्पतालों को भी रिजर्व करें। कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। जांच का भी दायरा बढ़ाएं, जो सुविधाएं चाहिए, आप डिमांड करें उसे पूरा किया जाएगा। मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। 

शालीनता से आए मरीजों से पेश
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने स्वरूपरानी नेहरु अस्पताल (एसआरएन) के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि कोरोना के मरीजों के डाक्टर, मरीजों से शालीनता से पेश आए। ऐसा कोई काम न करें, उनको परेशानी हो। जो भी गंभीर मरीज हैं, उनको भर्ती करें औ पूरा इलाज करें।

कोविड गाइडलाइन का पालन कराएं..लेकिन दुर्व्‍यवहार न करें
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने और सैनिटाइज करने के लिए लोगों को प्रेरित करें, लेकिन उनके साथ कोई दुर्व्‍यवहार न किया जाए। कंटेक्ट ट्रेसिंग का भी दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बचाव और इलाज के लिए जो भी संभव हो, सभी तरह के प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने पेश किया आंकड़ा
प्रयागराज में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि पिछले तीन दिन से कोरोना के मामले एक हजार के पार चल रहे हैं। कोरोना की दूसरी से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा कम है। कोशिश है कि इससे लोगों की मौत न हो। इसके लिए अस्पतालों की व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रात का कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

दो दिन में 79 लोगों की मौत
बताते चले कि कोरोना संक्रमण ने यूपी में पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुरुवार को 8,490 नए मामलों के साथ यह भयावह स्थिति में पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इतिहास में एक दिन में मिलने वाले केसों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पूर्व पिछले वर्ष 11 सितम्बर को एक दिन में सबसे अधिक 7,103 नए केस मिले थे। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में गुरुवार को मामूली राहत दिखी। गुरुवार को प्रदेश में 39 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई जबकि बुधवार को यह संख्या 40 थी।  
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीटी बजाई-खिचड़ी चढ़ाई, हटकर CM योगी की मकर संक्रांति...देखिए 5 तस्वीरें
योगी सरकार का बड़ा कदम, पूर्वांचल में माइक्रो इरिगेशन से बढ़ेगी सिंचाई क्षमता