यूपी चुनाव : सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, कहा- नाम समाजवादी, काम दंगावादी

मथुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला। सीएम ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान भाजपा सरकार औऱ कार्यकर्ता ही जमीन पर दिखाई दे रहे थे। समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेताओं को इस दौरान सीएम ने अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 9:45 AM IST

मथुरा: यूपी चुनाव मथुरा जिले की छाता विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने ब्रज की धरती को प्रणाम करने के साथ ही अपने संबोधन की शुरुआत की। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है। यह लहर भी एक हफ्ते में समाप्त हो जाएगी। सपा बसपा कांग्रेस का व्यक्ति कोरोना काल में कहीं नहीं था। भाजपा सरकार या कार्यकर्ता ही लोगों की सेवा कर रहे थे। संकट के समय में यह लोग(विपक्ष) नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन चुनाव में दिखाई दे रहे हैं। यह लोग अवसरवादी हैं। 

अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही सीएम योगी ने कहा कि ये लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे। जब ये लोग सत्ता में थे तो कोसी में दंगा करवाते थे। सपा सरकार में सबसे पहले दंगा कोसी मे हुआ। न्याय मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाया जाता था। सपा की नीति हमेशा से ही दंगों की रही है। रामभक्तं की निर्मम हत्या भी इनकी नियत है। 

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इत्र वाले मित्र ने भी गरीबों का पैसा हड़प लिया। इनके मित्र ने आरसीसी की मोटी दीवारों में दबा दिया। इत्र वाले मित्र के साथ ही इन्होंने यूरोप की यात्रा भी की थी। नाम समाजवादी, काम दंगावादी परिवारवादी। चोर की दाढ़ी में तिनका।

रामवीर हत्याकांड पर बोले मुख्यमंत्री 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधान के हत्यारे मेवात से आए हुए थे। मेवाती फिर से आकर मथुरा में उपद्रव कर रहे हैं। दस मार्च के बाद इनका उपचार हो जाएगा। इस दौरान सीएम ने रामवीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए जनता को आश्वासन दिया कि सख्त सजा दी जाएगी।

अखिलेश बोले- शब्दों का खिलवाड़ कर लोगों को भ्रमित करने का हो रहा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा