CM योगी ने किया एनआरसी का समर्थन, बोले- सभी को करना चाहिए इसका समर्थन; ये बहुत जरूरी

Published : Dec 15, 2019, 05:31 PM IST
CM योगी ने किया एनआरसी का समर्थन, बोले- सभी को करना चाहिए इसका समर्थन; ये बहुत जरूरी

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, एनआरसी के मुददे पर सभी को एकजुट होना चाहिए। पूरे देश के लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, एनआरसी के मुददे पर सभी को एकजुट होना चाहिए। पूरे देश के लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है। सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतीथि के मौके पर जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते सीएम ने ये बात कही। 

उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी जरूरी
सीएम योगी ने कहा, देश के अखंडता के लिए पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। पटेल ने अपने पुरूषार्थ के दम पर अंग्रेजों के कुटनीति को सफल नहीं होने दिया। आज हिंदुस्तान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीक बना है। भारत हमेशा से ही मानवता के लिए शरणार्थी देश रहा है। इसी के तहत दुनिया के कोने-कोने में उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी को पूरे देश को समर्थन देना चाहिए। 

उन्होंने कहा, मोदी सरकार को सरदार पटेल जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्शों पर चलते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारतीय विधान के अंतर्गत लाने में सफलता प्राप्त हुई। भारत की धरती दुनियाभर की पीड़ित और प्रताड़ित मानवता के लिए शरणस्थली रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग