CM योगी ने किया एनआरसी का समर्थन, बोले- सभी को करना चाहिए इसका समर्थन; ये बहुत जरूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, एनआरसी के मुददे पर सभी को एकजुट होना चाहिए। पूरे देश के लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, एनआरसी के मुददे पर सभी को एकजुट होना चाहिए। पूरे देश के लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये बहुत जरूरी है। सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतीथि के मौके पर जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते सीएम ने ये बात कही। 

उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी जरूरी
सीएम योगी ने कहा, देश के अखंडता के लिए पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। पटेल ने अपने पुरूषार्थ के दम पर अंग्रेजों के कुटनीति को सफल नहीं होने दिया। आज हिंदुस्तान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीक बना है। भारत हमेशा से ही मानवता के लिए शरणार्थी देश रहा है। इसी के तहत दुनिया के कोने-कोने में उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी को पूरे देश को समर्थन देना चाहिए। 

Latest Videos

उन्होंने कहा, मोदी सरकार को सरदार पटेल जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्शों पर चलते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारतीय विधान के अंतर्गत लाने में सफलता प्राप्त हुई। भारत की धरती दुनियाभर की पीड़ित और प्रताड़ित मानवता के लिए शरणस्थली रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi