मेरठ: बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की 100 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, जानिए क्या है पूरा मामला

बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को मेरठ पुलिस प्रशासन ने बुधवार 13 जुलाई को कुर्क कर लिया है। हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे खरखोदा में दर्ज मुकदमे में फिलहाल फरार चल रहे हैं। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 13, 2022 2:28 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 07:21 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एक बार फिर अपराधियों, माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा निर्देशों के बाद से प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके बाद से अवैध संपत्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी बीच यूपी सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ अवैध रूप से मीट का कारोबार करने के मामले में उनकी करीब सौ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी पर कुर्की की कार्रवाई बुधवार की सुबह से ही शुरू हो गई थी। इसी कारण वश मीट की फैक्टरी को सील कर दिया गया था।

पशु कटान के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे याकूब 
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को लेकर पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति पशु कटान के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से याकूब और उनका पूरा परिवार लंबे समय से फरार हैं। इस बात को लेकर कई बार उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था। याकूब ने उच्च न्यायालय से राहत पाने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मेरठ के एएसपी चंद्रकांत मीणा ने इस मामले की जांच के आधार पर बताया कि अल फहीम मीटेक्स कंपनी की आड़ में याकूब का परिवार चार अलग अलग कंपनियां चला रहा था, जिससे टैक्स की चोरी की जा सके। दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है, जबकि अल फोजान कंपनी इमरान के बेटे फोजान के नाम पर है। 

Latest Videos

31 मार्च को पुलिस ने 10 कर्मचारियों को रंगे हाथों दबोचा
गौरतलब है कि हापुड़ रोड स्थित याकूब कुरैशी की फैक्टरी में 31 मार्च की देर रात पुलिस ने अवैध तरीके से मीट की पैकिंग करते 10 कर्मचारियों को रंगे हाथों दबोच लिया था। इस मामले में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार का कहना है कि याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया गया था। इसमें अदालत ने याकूब को परिवार के साथ पेश होने का आदेश दिया था। याकूब की ओर से इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आज कुर्की की कार्रवाई की गई है।

UPMRC ने किया कानपुर मेट्रो के मोबाइल ऐप का लोकार्पण, जानिए यात्रियों को कितनी मिलेगी राहत

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts