यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सीएम योगी हुए सख्त, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश

विभागीय कार्रवाई के बाद इस परीक्षा को 13 अप्रैल को कराने का ऐलान कर दिया गया। इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इंटमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। जिसके तुरंत बाद शासन की ओर से चिंहित 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई। हालाकि, विभागीय कार्रवाई के बाद इस परीक्षा को 13 अप्रैल को कराने का ऐलान कर दिया गया। इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

बैठक के बाद CM योगी ने दिए निर्देश 
अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद एक तरफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई। इस प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए अफसरों को कड़े निर्देश दिए।  उन्होंने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है। 

Latest Videos

 पुलिस हिरासत में लिए गए बलिया DIOS बृजेश मिश्रा
सीएम योगी के निर्देश के बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि एसटीएफ और पुलिस अब मामले की जांच में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द अरेस्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं, सीएम के निर्देश के बाद यूपी के बलिया जिले के DIOS बृजेश मिश्रा को अन्य जिलों के अफसरों की तरह पहले तो निलमबित किया गया। उसके बाद देर शाम उन्हे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पुलिस लगातार उनसे पुछताछ कर रही है। 

 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षार्थियों में भारी निराशा, देखें वीडियो

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'पेपर माफियाओं पर कागज का ही बुलडोजर चलवा दे सरकार'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'