जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव को लेकर सीएम योगी की सख्ती, अब तक 237 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

पिछले सप्ताह कानपुर में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर जुमे की नमाज में पथराव जैसी घटनाएं सामने आई है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अब तक 230 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हिंसा फैलाने वालों पर प्रशासन की ओर से अभी भी एक्शन जारी रहेगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते सप्ताह में हुई हिंसा में शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद बड़ा रूप ले लिया। जुमे की नमाज को लेकर राज्य के हर जिलों में प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए लेकिन राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में पथराव, आगजनी जैसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें पुलिस अफसर भी घायल हुए। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की हुई पहचान
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 237 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। हिंसा के बाद सरकारी आवास में हुई बैठक में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पूरे मामले में अबतक पुलिस ने 237 लोगों की गिरफ्तारी की है। यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। 

Latest Videos

प्रयागराज समेत अन्य जिलों पर भी बनाए हुए नजर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुई हिंसा पर कहा कि राज्य में शांतिप्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। लिहाजा, प्रशासन आज भी एक्शन में रहेगा और धर-पकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी। तो वहीं दूसरी ओर सीएम के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी लोक भवन से और कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान व एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय से प्रयागराज समेत अन्य शहरों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी जिलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एडीजी कानून-व्यवस्था ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाम 7.30 बजे तक कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सबसे अधिक 38 लोगों को सहारनपुर में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में 15, हाथरस में 24, मुरादाबाद में 07, फिरोजाबाद में 02 और अंबेडकर नगर में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि जुमे के नमाज के बाद बाहर निकले कुछ लोग प्रयागराज के अटाला इलाके में बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पथराव किया और आगजनी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था।

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'