आज से दो दिन गोरखपुर में रहेंगे सीएम, देंगे ये सौगात, इस मंदिर में करेंगे विश्राम


सीएम 185 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार की सुबह जनसुनवाई भी कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 4:24 AM IST

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रहेंगे। वह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 185 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 139.62 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण व 45.44 करोड़ की छह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उनके गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने की व्यवस्था की गई है।

सुबह कर सकते हैं जनसुनवाई
मुख्यमंत्री दोपहर में गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। शाम चार बजे मकर संक्रांति मेले और गोरखपुर महोत्सव के तैयारियों की भी समीक्षा कर सकते हैं। मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री जनसुनवाई भी कर सकते हैं। 

Latest Videos

इन कुछ प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बांसगांव-माल्हनपार-उरूवां 8.200 किमी सड़क निर्माण-14.73 करोड़ 
नई बाजार बोहावार मार्ग का चौड़ीकरण व मरम्मत- 14.47 करोड़
गोरखपुर में वीवीपैड के भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण- 2.32 करोड़
राजकीय मूक बधिर स्कूल एवं हॉस्टल भवन का निर्माण- 4.23 करोड़
स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज गोरखपुर के स्कूल एवं हॉस्टल और कार्मिक आवास-8.81 करोड़

लोकार्पण वाली कुछ प्रमुख परियोजनाएं
पीपीगंज-मखनहा-मछरियाघाट-सरहरी-महराजगंज चौराहा तक मार्ग निर्माण- 23.19 करोड़
नवीन संकेत राजकीय मूकबधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुर का निर्माण- 11.36 करोड़
जुबली इंटर कॉलेज में छात्रावास, स्टॉफ भवन, शौचालय आदि का निर्माण-7.62 करोड़
बांसगांव के ठठउर में समयमाता मंदिर का पर्यटन विकास-1.16 करोड़
कुसुम्ही-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण व मरम्मत- 16.27 करोड़
पिपराइच-बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण व मरम्मत- 18.57 करोड़
सोनबरसा पिपराईच मार्ग का चौड़ीकरण व मरम्मत- 19.58 करोड़

यह है सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक वह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 185 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1:25 बजे वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। समीक्षा के बाद रात्रि निवास करेंगे। अगले दिन सुबह मंदिर में जन सुनवाई कर सकते हैं। इसके बाद सुबह 11 से 12 बजे तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित नाबार्ड किसान सम्मान समारोह एवं किसानों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच