फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने के बाद सीएम योगी का पहला रिएक्शन आया सामने, जाने क्या कुछ कहा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी और उन्होंने कहा कि यह फिल्म अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देती है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 1:32 PM IST / Updated: Jun 02 2022, 07:34 PM IST

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को देखने के बाद कहा कि यह फिल्म अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देने वाली है।

फिल्म देखने के बाद क्या बोले सीएम योगी
लोकभवन में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'चंद्र प्रकाश द्विवेदी जी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज हमको अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देती है। यह फिल्म अद्भुत अभिनय के साथ वर्तमान को इतिहास से जोड़ती है। यह फिल्म मनोरंजन और इतिहास का अद्भुत संगम है। इस शानदार फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई है। इस फिल्म को बनाने के लिए डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर की टीम का प्रयास सराहनीय है।'

कई वर्षों बाद सीएम ने देखी मूवी
सीएम योगी ने कहा कि कई सालों के अंतराल के बाद आज फिल्म देखने का सुअवसर मिला है। सीएम ने इस दौरान फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के टीवी धारावाहिक 'चाणक्य' को भी याद किया। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रोत्थान का जो यज्ञ प्रारंभ किया है, उसमें हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। हम अगले 25 वर्ष के अमृत काल का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, तब ऐसी फिल्मों का निर्माण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सहायक होता है। बता दें कि सीएम योगी ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज',को यूपी में किया ट्रैक्स फ्री

गोरखपुर: त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा, 5 किमी का एरिया होगा नो फ्लाइंग जोन

Read more Articles on
Share this article
click me!