होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, कोरोना वायरस से बचाव की दी सलाह

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वह होली मिलन समारोहों में भाग नहीं लेंगे। सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया कि वह होली मिलन समारोह के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के सुझाव पर सीएम योगी ने ये निर्णय लिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक रूप से इकट्ठा न होने की सलाह दी थी, और खुद किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 12:49 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वह होली मिलन समारोहों में भाग नहीं लेंगे। सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया कि वह होली मिलन समारोह के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के सुझाव पर सीएम योगी ने ये निर्णय लिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक रूप से इकट्ठा न होने की सलाह दी थी, और खुद किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया था। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ट्विटर पर लिखा है कि "मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। " 
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। "
 

Share this article
click me!