सीएम योगी ने किया शानदार फिल्म सिटी बनाने का ऐलान, कंगना रनौत बोलीं- थैंक्स योगी आदित्यनाथ जी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) ने कहा है कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 8:51 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) ने कहा है कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए। सीएम के इस बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट आया है। उन्होंने सीएम योगी के इस फैसले की सराहना की है।

शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर लिखा 'लोगों की धारणा है कि भारत में शीर्ष फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म उद्योग है जी कि गलत है। तेलुगु फिल्म उद्योग खुद को शीर्ष स्थान पर ले गया है और अब भारत में कई भाषाओं में फिल्में हो रही है, कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग रामोजी हैदराबाद में की जा रही है। कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा कि 'मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं, योगी आदित्यनाथ जी। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है, सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की आवश्यकता है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है, जिसे हम कई कारकों के आधार पर विभाजित करते हैं, हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। एक उद्योग लेकिन कई फिल्म सिटीज थम्स अप.'

स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों में न हो देर, दें प्राथमिकता: सीएम 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ व गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। इसे शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि सेफ सिटी परियोजना के कार्य को तत्परता से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार हर घर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें शिथिलता कतई स्वीकार्य नहीं है। 

Share this article
click me!