
लखनऊ(Uttar Pradesh). मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह 5:35 बजे लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने मंगलवार सुबह टंडन के निधन की जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन को पिछले महीने 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब संबंधी समस्या के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। कुछ दिनों तक वेंटीलेटर पर रखने के बाद लाल जी टंडन की हालत में सुधार हुई था जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट किया गया था। लेकिन 4 दिन पूर्व अचानक उनकी हालत फिर से बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें दोबारा वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
देश ने खो दिया एक योग्य प्रशासक: CM योगी
सीएम योगी ने मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक और प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।"
यहां किया जाएगा अंतिम संस्कार
लालजी टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे गुलाला घाट चौक में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।