CM योगी ने ग्राम प्रधानों को दिया बड़ा तोहफा, ग्राम पंचायत सम्मेलन में मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान

Published : Dec 15, 2021, 06:19 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 06:41 PM IST
CM योगी ने ग्राम प्रधानों को दिया बड़ा तोहफा, ग्राम पंचायत सम्मेलन में मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान

सार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ग्राम पंचायत सम्मेलन में प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभी ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश की  सभी 58,189 ग्राम पंचायतों (Gram panchayat) में ग्राम सचिवालय का बुधवार को शुभारंभ किया, जिसके बाद गांव में रहने वालों को ग्राम सचिवालय (gram sachivalaya) से लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, ग्राम वासियों को आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए अब शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही सीएम योगी की ओर से ग्राम पंचायत सम्मेलन के दौरान ग्राम प्रधानों के मानदेय व वित्तीय अधिकार बढ़ाने का बड़ा उपहार भी दिया गया। 

क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये, जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये, ग्राम प्रधान का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये, प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय 9800 से बढ़ाकर 11300, जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति बैठक भुगतान में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

बता दें कि लखनऊ के वृदांवन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान आयोजित हुए इस समारोह में करीब सवा लाख पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटे थे। इस समारोह में पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पंचायतीराज राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक अब हमें स्मार्ट विलेज विकसित करना है। यूपी के गांव स्मार्ट बने तो यूपी देश में विकास के मामले में शीर्ष पर होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त