उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन अपनी मां से मिलेंगे योगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने मां-बेटे के मिलन पर कही बड़ी बात

03 मई यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंच गए। उनके स्वागत में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक संन्यासी का मां से मिलना बहुत भावुक क्षण होगा। 

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। राज्य में लगातार दोबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। उसके पश्चात यमकेश्वर में आयोजित सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज एक संन्यासी का वर्षों बाद अपनी माता से मिलन होने जा रहा है। यह बहुत ही भावुक कर देने वाला क्षण होगा। 

योगी व मोदी के नेतृत्व में यूपी में रचा इतिहास
उत्तराखंड के पौढ़ी में यमकेश्वर में आयोजित सभा को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में इतिहास रच दिया गया है और यहां उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी है। 

Latest Videos

सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते है कि उत्तर प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय के बाद अपनी पैतृक भूमि पंचूर में अपनी मां एवं स्वजनों से मिलने जाएंगे। देवभूमि उत्तराखंड में आपका हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र अयोध्या का राम मंदिर बनेगा। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी बदल रहा है। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत तथा अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। 

04 मई को सीएम योगी जा सकते हैं पैतृक गांव 
ऐसा माना जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जा सकते हैं, जो यमकेश्वर ब्लॉक में ही पड़ता है। तो वहीं पांच मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी और योगी आदित्यनाथ के मध्य सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में 18 नवंबर 2021 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति पर कार्रवाई को लेकर बातचीत हो सकती है।

योगी की पांच साल पहले हुई थी मां से मुलाकात
मंगलवार यानी तीन मई को योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से भी मिलेंगे। पूरे पांच साल पहले उनकी मुलाकात मां से हुई थी। 

सीएम योगी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से पौढ़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना होकर अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं। उत्तराखंड चुनाव के दौरान ऋतु खंडूरी के लिए प्रचार करने के दौरान वे अपने गांव गए थे लेकिन मां से नहीं मिले थे। 

सीएम योगी ने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण, उत्तराखंड दौरे के बीच परिवार से करेंगे मुलाकात

गांव और गुरु को याद कर रो पड़े योगी आदित्यनाथ, इतना हुए इमोश्नल कि मुंह से नहीं निकल पा रहे थे शब्द

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?