सीएम योगी का आदेश, शिक्षकों को बनाया जाएगा 'कोरोना वारियर्स', हर जिले में तैनात होंगे मास्टर ट्रेनर

Published : Apr 27, 2020, 07:24 PM IST
सीएम योगी का आदेश, शिक्षकों को बनाया जाएगा 'कोरोना वारियर्स', हर जिले में तैनात होंगे मास्टर ट्रेनर

सार

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक मई से अनाज का फिर वितरण शुरू होगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पीपीई किट और मास्क व अन्य मेडिकल सामग्री जिलों में पहुंचाने के आदेश दे दिए गए हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में लॉकडाउन की स्थिति की विशेष समीक्षा की है। इन जिलों में कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन जिलों में हॉटस्पॉट एरिया में नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। इस दौरान सीएम ने कई निर्देश भी दिए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे 'कोरोना वारियर्स' बन सकें। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। 

सीएम ने दिए ये निर्देश
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक मई से अनाज का फिर वितरण शुरू होगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पीपीई किट और मास्क व अन्य मेडिकल सामग्री जिलों में पहुंचाने के आदेश दे दिए गए हैं।

क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिए जाएंगे ये स्थान
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि जिलों में 15 से 20 हजार लोगों की क्षमता वाले स्थानों को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जाएगा। आगरा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद में कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन जिलों में हॉटस्पॉट एरिया में नियमों का कड़ाई से पालन करने का सीएम ने निर्देश दिया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया