हिजाब मामले पर पहली बार बोले सीएम योगी -देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं। हम सब ने स्कूल और कॉलेज में पढ़ायी की है, वहां के नियमों को पालन भी किया है।

लखनऊ: कर्नाटक में शुरु हुआ हिजाब विवाद यूपी तक आ पहुंचा है। इस मामले में देश के सभी बड़े-बड़े नेताओं ने अपना बयान दिये है। प्रियंका गांधी ने भी इस मामलें में अपना बयान दिया था । इसी मामले में आज यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने भी हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलता आया और उसी से चलेगा।

हिजाब मामले ने देश की सियासत को एक नया मुद्दा दिया है।आपको बता दें की सीएम योगी ने हिजाब विवाद को लेकर पहली बार बयान दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं। हम सब ने स्कूल और कॉलेज में पढ़ायी की है, वहां के नियमों को पालन भी किया है। हम सभी ने आज तक यही देखा और जाना है कि हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार होता है और छात्र-छात्राओं को उसे फॉलो करना होता है। ऐसे में इस मामले का इतना बढ़ना संविधान के खिलाफ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी।

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि पहले फेज के बाद विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है। गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कैराना के पलायन के लिए, दंगों के लिए जिम्मेदार थे, वो चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे।

आपको बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ था। यहां स्टूडेंट्स ने हिजाब पहने हुई छात्राओं की क्लास में एंट्री को लेकर विरोध किया था। इसके बाद हिजाब के विरोध में कुछ स्टूडेंट भगवा गमछा पहनकर कॉलेज आने लगे। फिर ऐसा ही उडुपी के कई स्कूल-कॉलेजों में हुआ। वहीं दूसरी ओर  मुस्लिम छात्राएं हिजाब को अपने इस्लाम धर्म का हिस्सा बता रही हैं और कह रही हैं कि हमें संविधान अपना-अपना धर्म पालन करने की इजाजत देता है, और ये हमारा मौलिक अधिकार भी है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

UP Chunav 2022: आजम खान ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- हिजाब के मुद्दे पर वे चुप क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल