हिजाब मामले पर पहली बार बोले सीएम योगी -देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं। हम सब ने स्कूल और कॉलेज में पढ़ायी की है, वहां के नियमों को पालन भी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 8:50 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 02:46 PM IST

लखनऊ: कर्नाटक में शुरु हुआ हिजाब विवाद यूपी तक आ पहुंचा है। इस मामले में देश के सभी बड़े-बड़े नेताओं ने अपना बयान दिये है। प्रियंका गांधी ने भी इस मामलें में अपना बयान दिया था । इसी मामले में आज यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने भी हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलता आया और उसी से चलेगा।

हिजाब मामले ने देश की सियासत को एक नया मुद्दा दिया है।आपको बता दें की सीएम योगी ने हिजाब विवाद को लेकर पहली बार बयान दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं। हम सब ने स्कूल और कॉलेज में पढ़ायी की है, वहां के नियमों को पालन भी किया है। हम सभी ने आज तक यही देखा और जाना है कि हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार होता है और छात्र-छात्राओं को उसे फॉलो करना होता है। ऐसे में इस मामले का इतना बढ़ना संविधान के खिलाफ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी।

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि पहले फेज के बाद विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है। गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कैराना के पलायन के लिए, दंगों के लिए जिम्मेदार थे, वो चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे।

आपको बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ था। यहां स्टूडेंट्स ने हिजाब पहने हुई छात्राओं की क्लास में एंट्री को लेकर विरोध किया था। इसके बाद हिजाब के विरोध में कुछ स्टूडेंट भगवा गमछा पहनकर कॉलेज आने लगे। फिर ऐसा ही उडुपी के कई स्कूल-कॉलेजों में हुआ। वहीं दूसरी ओर  मुस्लिम छात्राएं हिजाब को अपने इस्लाम धर्म का हिस्सा बता रही हैं और कह रही हैं कि हमें संविधान अपना-अपना धर्म पालन करने की इजाजत देता है, और ये हमारा मौलिक अधिकार भी है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

UP Chunav 2022: आजम खान ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- हिजाब के मुद्दे पर वे चुप क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया