अयोध्या में सीएम योगी बोले- अरे भाई...किसानों का खेत कोई कब्जा नहीं कर सकता

सीएम ने कहा कि पीएम ने जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हजार रुपए खाते में दिया तो विपक्षी दलों ने कहा कि ये शिगूफा है। लेकिन, उसके बाद साल के तीन किश्त में दो-दो हजार रुपए किसानों को दिए गए। जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता वे गुमराह करने लगे।

अयोध्या (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में किसान सम्मेलन को संबोधित किए। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि किसान के खेत पर कब्जा हो जाएगा। अरे भाई ये तो दो लोगों के बीच आपस का समझौता है। किसानों के खेत पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। कांट्रैक्ट फार्मिंग में सरकार किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखेगी। प्रदेश में गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है। मैं बता दूं कि न तो मंडी समिति खत्म होगी न ही MSP। किसानों के खेत पर भी कब्जा  नहीं कर सकता है। इस दौरान उन्होंने 89.90 करोड़ रुपए लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

किसान को है पीएम पर पूरा भरोसा
सीएम ने कहा कि पीएम ने जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हजार रुपए खाते में दिया तो विपक्षी दलों ने कहा कि ये शिगूफा है। लेकिन, उसके बाद साल के तीन किश्त में दो-दो हजार रुपए किसानों को दिए गए। जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता वे गुमराह करने लगे। एक झूठ को बार-बार बोलना, देश का माहौल खराब प्रयास करने लगे हैं। लेकिन देश का किसान जागरुक है। उसे प्रधानमंत्री पर भरोसा है।

Latest Videos

कांग्रेस ने दबा दी थी स्वामीनाथन रिपोर्ट
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबा दिया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प था कि अन्नदाताओं का एक लाख रुपए तक के ऋण माफ करेंगे। यही कारण है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट पर मुहर लगाई गई। अन्नदाता की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करना ही हमारा लक्ष्य है। किसान को खेत से लेकर बाजार तक एक चेन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे किसान के जीवन में खुशहाली आएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक