सीएम योगी ने केजरीवाल को भेजा पत्र, कहा-दिल्ली में फंसे यूपी के लोगों की जिम्मेदारी उठाने का दें भरोसा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने नोएडा पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली से पलायन करने वाले यूपी के श्रमिकों की समस्याओं को समझेंगे। वहीं, सीएम दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। वे आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे।

Ankur Shukla | Published : Mar 30, 2020 8:17 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 03:00 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे यूपी के हजारों मजदूरों के पलायन को लेकर योगी सरकार ने चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि यूपी में ​रह रही दिल्ली की जनता का उत्तर प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। साथ पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली में रह रही उत्तर प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य जरूरतों का दिल्ली सरकार पूरा जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दें।

आज दिल्ली में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने नोएडा पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली से पलायन करने वाले यूपी के श्रमिकों की समस्याओं को समझेंगे। वहीं, सीएम दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। वे आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे।

नोएडा से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज
नोएडा में कोरोना वायरस से पीड़ित पांच और नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नोएडा में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 72 पर पहुंच गई। नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामले को देखते हुए ही सीएम योगी आदित्यनाथ आज गौतम बुद्धनगर आ रहे हैं। वे अपने दौरे के क्रम में मेरठ और गाजियाबाद भी जाएंगे।

Share this article
click me!