
लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे यूपी के हजारों मजदूरों के पलायन को लेकर योगी सरकार ने चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि यूपी में रह रही दिल्ली की जनता का उत्तर प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। साथ पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली में रह रही उत्तर प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य जरूरतों का दिल्ली सरकार पूरा जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दें।
आज दिल्ली में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने नोएडा पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली से पलायन करने वाले यूपी के श्रमिकों की समस्याओं को समझेंगे। वहीं, सीएम दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। वे आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे।
नोएडा से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज
नोएडा में कोरोना वायरस से पीड़ित पांच और नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नोएडा में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 72 पर पहुंच गई। नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामले को देखते हुए ही सीएम योगी आदित्यनाथ आज गौतम बुद्धनगर आ रहे हैं। वे अपने दौरे के क्रम में मेरठ और गाजियाबाद भी जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।