शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के टूंडला स्थित ठाकुर बीरी सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से 391 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
फिरोजाबाद( उत्तर प्रदेश ). शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के टूंडला स्थित ठाकुर बीरी सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से 391 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने मंच से फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा क्षेत्र में जल्द ही आलू का इंटरनेशनल केन्द्र खोले जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के आलू किसानों के हित में प्रदेश सरकार हरसम्भव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
फिरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14227.93 लाख रुपये की धनराशि की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 24823.59 लाख रुपये की धनराशि की 129 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा इन 391 करोड़ की 161 परियोजनाओं से जनपद का विकास तेज होगा।
समय से 10 मिनट पहले पहुंचे मुख्यमंत्री
प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टूंडला सवा तीन बजे आना था। लेकिन उनका हैलीकॉप्टर तीन बजकर पांच मिनट पर बीरी सिंह कॉलेज के मैदान पर उतर गया। सबसे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं प्रदर्शनियों को देखा। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले विभागों के कर्मचारियों हौंसला भी बढ़ाया ।
बाहरी कंपनियां यूपी में करेंगी निवेश,बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई बाहरी कंपनियां निवेश करने की योजना तैयार कर रही हैं। पहले उनके अंदर सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन हमने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और अब वह उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार हो गए हैं। जल्द ही यहां कई कंपनियां निवेश करेंगी और करीब 20 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
आलू किसानों के लिए सरकार तैयार कर रही मास्टरप्लान
सीएम ने कहा फिरोजाबाद, मथुरा और अलीगढ़ क्षेत्र में काफी संख्या में आलू की पैदावार होती है। ऐसे में आलू किसानों के लिए सरकार मास्टरप्लान तैयार कर रही है। । हम जल्द ही इन जिलों में किसी एक जगह इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर खोलेंगे । इसके लिए हमारी बात चल रही है।