मुख्तार अंसारी के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे सीएम योगी , उपचुनाव के लिए अभेद्य किला बनाने की तैयारी

Published : Sep 16, 2019, 10:54 AM ISTUpdated : Sep 16, 2019, 11:10 AM IST
मुख्तार अंसारी के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे सीएम योगी , उपचुनाव के लिए अभेद्य किला बनाने की तैयारी

सार

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की  कमान खुद संभाल ली है। सीएम लगातार उन जनपदों के दौरे पर हैं जहाँ पर उपचुनाव होने हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर, बाराबंकी व मऊ का दौरा करेंगे।

लखनऊ( उत्तर प्रदेश ). सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की  कमान खुद संभाल ली है। सीएम लगातार उन जनपदों के दौरे पर हैं जहाँ पर उपचुनाव होने हैं। सीएम कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही संबंधित सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार की टोह भी लेने में जुटे हुए हैं। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का तूफानी दौरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर, बाराबंकी व मऊ का दौरा करेंगे।
बता दें की बीते लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों से विधायकों को लोकसभा का टिकट मिला था। उनकी जीत के बाद ये विधानसभा सीटें खाली हो गईं हैं इन सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को जीतने के लिए प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंक रहीं हैं। ऐसे में बीजेपी की ओर से भी इन सीटों पर कब्जा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार इन जिलों का दौरा कर रहे है जहां पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं। इसके आलावा बीजपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी लगातार इसी मुहीम में लगे हुए हैं।  

कानपुर में गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे सीएम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11:20 बजे शास्त्रीनगर के सेंट्रल पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वह सेंट्रल पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री वहां कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। बैठक का मुख्य मकसद उपचुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार का मंथन होगा । सीएम वहां करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सीएम वहां 15 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 482 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके आलावा वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद एक बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बाराबंकी के लिए रवाना हो जाएंगे।

बाराबंकी में भी करेंगे करोडो की योजनाओं का शिलान्यास 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर से हेलीकाप्टर द्वारा सीधे बाराबंकी पहुंचेंगे। सीएम का हेलीकाप्टर यहाँ 1 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां मंडी समिति परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम यहाँ करोड़ों की दर्जन भर योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। 

मुख्तार अंसारी के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे सीएम 
मुख्यमंत्री बाराबंकी से मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद राजकीय हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.50 बजे घोसी चीनी मिल परिसर पहुंचेंगे। घोसी सीट मुख्तार अंसारी की प्रभाव वाली सीट मानी जाती है। सीएम यहाँ में चीनी मिल परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 165 करोड़ से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सीएम यहाँ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। यहाँ भी सीएम की बीजेपी कोर कमेटी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। कार्य्रकम समाप्त कर सीएम 5.30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना जाएंगे। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!