बीवी कोरोना से संक्रमित, घर में अकेला था 4 साल का बेटा, सीओ ने Whatsapp पर ही भेज दिया इस्तीफा

सीओ मनीष चंद्र सोनकर ने यूपी एटीएस में रहते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं। वह आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल और नक्‍सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन कर चुके हैं। इस्‍तीफे के बाद सोशल मीडिया पर सोनकर का एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें उन्‍होंने एसएसपी पर अमानवीय व्‍यवहार का आरोप लगाया है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 2:33 PM IST / Updated: May 04 2021, 08:06 PM IST

झांसी ( Uttar Pradesh) । पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद 6 दिन के छुट्टी स्वीकृत न होने से नाराज सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर ड्यूटी पर न लौटकर घर चले गए। एसएसपी रोहन पी कनय के तलब करने पर सीओ ने उनको व्हाट्सएप पर अपना इस्तीफा लिखकर भेज दिया। एसएसपी ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए उनके लिए डीओ लेटर जारी कर दिया है। साथ ही इस्‍तीफे की संस्‍तुति कर उसे राज्‍यपाल को भेज दिया। दूसरी ओर इस लेकर यूपी के पीपीएस एसोसिएशन ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है।

आतंकवादियों के खिलाफ कर चुके हैं कई बड़े ऑपरेशन
मनीष चंद्र सोनकर ने यूपी एटीएस में रहते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं। वह आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल और नक्‍सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन कर चुके हैं। इस्‍तीफे के बाद सोशल मीडिया पर सोनकर का एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें उन्‍होंने एसएसपी पर अमानवीय व्‍यवहार का आरोप लगाया है।

दो माह पहले मिला था सीओ का चार्ज
साल 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी मनीष सोनकर डेढ़ साल पहले ही झांसी में तैनात हुए थे। करीब दो माह पहले उनको सीओ का चार्ज मिला। सीओ मनीष यहां सरकारी आवास में पत्नी एवं चार साल की बेटी के साथ रहते हैं। सीओ के मुताबिक 30 अप्रैल को उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हो गया।

छुट्टी स्वीकृत न होने पर भी चले गए घर
घर में अकेले होने से पत्नी की देखरेख के लिए उन्होंने एक से छह मई के लिए अवकाश मांगा लेकिन, अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ। इसी बीच उनकी ड्यूटी मतगणना के लिए भोजिला मंडी में लगा दी गई। सीओ के मुताबिक उन्होंने चुनावी ड्यूटी के लिहाज से सारी व्यवस्थाएं बना दी। उसके बाद दो मई को उन्होंने फिर अवकाश मांगा लेकिन, अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ। पत्नी की हालत खराब होने की वजह से वह ड्यूटी पर नहीं आए।

 

(एसएसपी रोहन पी कनय )

एसएसपी ने कही ये बातें
एसएसपी रोहन पी कनय ने कहा कि मोबाइल फोन पर उनको वापस ड्यूटी पर आने के लिए कहा। उन्होंने इस पर असमर्थता जताते हुए इस्तीफा देने की बात कही। उसके बाद सीओ मनीष ने एसएसपी के व्हाटसएप पर ही इस्तीफा लिखकर भेज दिया। उधर, एसएसपी का कहना है कि मनीष चंद्र घर से अतिरिक्त फालोअर हटाए जाने से नाराज थे।

पीपीएस एसोसिएशन ने किया ट्वीट 
पीपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा कि डीएसपी मनीष सोनकर के साथ झांसी के एसएसपी द्वारा अपनी कोविड ग्रस्त पत्नी और बेटी की देखभाल के लिए अवकाश मांगने पर इतना मानसिक प्रताड़न किया गया कि मनीष सोनकर द्वारा सेवा से त्यागपत्र दे दिया गया। डीजीपी सर तथा अवनीश अवस्थी सर से अनुरोध है, संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही करें।


 

Share this article
click me!