ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान निकला कोबरा सांप, वीडियोग्राफी के लिए खास उपकरणों का किया गया प्रयोग

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान कोबरा सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। आगे के सर्वे में सपेरों को ले जाया जाएगा ताकि कोई बाधा न आए। 

Pankaj Kumar | Published : May 14, 2022 7:26 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार की सुबह आठ बजे से सर्वे का कार्य शुरू होकर आज का काम संपन्न हो चुका है। लेकिन सर्वे के दौरान कोबरा सांप के निकलने से हड़कंप मच गया। सांप निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसलिए आने वाले दिनों में सर्वे के दौरान अधिकारी सपेरों को साथ लेकर जाएंगे ताकि सर्वे में कोई बांधा न आ सके। सर्वे के दौरान दाखिल हुए लोगों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए हैं। फिलहाल का सर्वे पूरा किया जा चुका है। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान  वीडियोग्राफी के लिए विशेष कैमरा और लाइट की व्यवस्था भी थी।

सर्वे की प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के तीन कमरों के सर्वे का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। लेकिन चौथे कमरे के सर्वे का काम बाकी है। सर्वे के दौरान तहखानों में क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं है। कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में चल रहे सर्वेक्षण के दौरान पूरी टीम ने एक-एक चीज का बारीकि से निरीक्षण किया। सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ज्ञानवापी मस्जिद में संपूर्ण हुए सर्वे को लेकर कहा कि पूरी प्रक्रिया काफी सुचारू रूप से चल रही है। यह कोर्ट का निर्देश है, हमारा कर्तव्य है कि इसे लागू किया जाए। हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए थे और अब तक सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में चला। 

Latest Videos

मस्जिद और मंदिर के बीच 10 फीट गहरा
बता दें कि 56 (ग) के आधार पर मुस्लिम पक्षकारों ने कोर्ट कमिश्नर को बदलने की थी। इस मांग को लेकर वाराणसी सिविल जज ने खारिज कर दिया है। तो वहीं 61 (ग) के आधार पर मस्ज़िद के अंदर सर्वे का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सर्वे के मामले में यदि कोई बाधा बन रहा है तो प्रशासन उसपर दण्डात्मक कार्रवाई करे। बताया जाता है कि हिंदू विश्व पक्ष के अनुसार मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर के बीच 10 फीट गहरा कुआं है। उसे ही ज्ञानवापी कहा गया  है। इसका जिक्र स्कंद पुराण में भी जिक्र मिलता है। 

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts