जानलेवा बन रही ठंड, अस्पतालों में लगातार बढ़ रही हार्ट अटैक के रोगियों की संख्या

यूपी में बढ़ती ठंड हार्ट अटैक के पीड़ितों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। डॉक्टर बताते हैं कि कड़ाके की ठंड के चलते कई मरीज तो अस्पताल ऐसे पहुंच रहे हैं जो पहले ही दम तोड़ चुके होते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2023 5:57 AM IST

कानपुर: शीतलहर के चलते शहर और आसपास के जिलों में हार्ट अटैक का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिले में 114 ह्रदय रोगी अभी तक हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ चुके हैं। शहर में 63 मरीज ऐसे है जो हार्ट अटैक के बाद मृत अवस्था में ही अस्पताल पहुंचे, जबकि 51 मरीजों की मौत लक्ष्मीपत सिंहानिय ह्रदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान हो गई। आपको बता दें कि 1 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक ह्रदय रोग संस्थान की ओपीडी और इमरजेंसी में कुल 5273 मरीज समस्या लेकर आए थे। रविवार को भी यहां इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 11 मरीजों की सांस अस्पताल पहुंचने पर थम चुकी थी।

जानलेवा साबित हो रही ठंड
डॉक्टर बताते हैं कि हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित होती दिख रही है। इस समस्या से उम्रदराज ही नहीं युवाओं को भी पीड़ित देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बीते सात दिनों में ह्रदय रोग संस्थान में 373 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमें से 218 मरीज ऐसे हैं जिनका ऑपरेशन किया गया है। वहीं इस बीच 114 लोगों की जान गई है। निदेश के अनुसार पिछले वर्षों में एक सप्ताह में यह मौत का सर्वाधिक आंकड़ा हो सकता है। 

Latest Videos

ठंड से बचाव करें पीड़ित लोग 
आपको बता दें कि ठंड के कहर के बीच हार्ट अटैक के पीड़ितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। आलम यह है कि कानपुर ही नहीं लखनऊ जैसे शहरों में भी ह्रदय रोग के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया है। आईसीयू से लेकर सामान्य वार्ड तक पूरी तरह से फुल है। मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोगों को घंटो तक इंतजार भी करना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि ठंड में कमी के बाद ही मरीजों के संख्या में भी कमी देखी जाएगी। अभी फिलहाल यह मौसम ह्रदय रोगियों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदेह हैं। ह्रदयरोगियों को इस मौसम में बचकर रहना चाहिए। 

'मार-पीट के बाद मिलता नशे का इंजेक्शन, मौत का था इंतजार' मानव तस्करी के गिरोह में फंसी किशोरी ने बताई आपबीती

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!